ETV Bharat / city

कृषि विभाग सरकाघाट के बिक्री केंद्र में उड़ रही सामाजिक दूरी की धज्जियां

सरकाघाट में कृषि विभाग के विक्रय केंद्र में बीज लेने के लिए पहुंच रहे लोग सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना कर रहे है. विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों के बार-बार आग्रह करने पर भी लोग नहीं मान रहे.

कृषि विभाग सरकाघाट
कृषि विभाग सरकाघाट
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 8:58 PM IST

सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट में कृषि विभाग के विक्रय केंद्र में बीज लेने के लिए पहुंच रहे लोग सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों के बार-बार आग्रह करने पर भी लोग नहीं मान रहे.

वीरवार को भी इसी तरह से देखने को मिला जब दर्जनों लोग बीज लेने के लिए कृषि विक्रय केंद्र पहुंचे तो लाइनों में लगे लोग एक दूसरे सटे हुए दिखे. लोगों ने बिल्कुल भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया. लोगों की इस तरह की लापरवाही सभी के लिए भारी पड़ सकती है.

बता दें कि इस बारे में कृषि विभाग सरकाघाट के एसएमएस भूप सिंह का कहना है कि लोगों से बार-बार निवेदन किया जा रहा है कि समाजिक दूरी का पालन करें. बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे है. उन्होंने कहा कि अब कठोरता से नियमों का पालन करवाया जाएगा. बिना मास्क और सामाजिक दूरी नहीं बरतने वालों को बीज नहीं द‌िए जाएंगे.

बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. रोजाना लगभग कोरोना के 300 मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी लोग सामजिक दूरी जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ये अनदेखी लोगों पर भारी पड़ सकती है. इसके साथ ही कोरोना वायरस और भी तेजी से फैल सकता है. प्रशासन सरकारें लगातार लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं, लेकिन लोगों पर इसका असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क पहने दिख रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी है.

सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट में कृषि विभाग के विक्रय केंद्र में बीज लेने के लिए पहुंच रहे लोग सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों के बार-बार आग्रह करने पर भी लोग नहीं मान रहे.

वीरवार को भी इसी तरह से देखने को मिला जब दर्जनों लोग बीज लेने के लिए कृषि विक्रय केंद्र पहुंचे तो लाइनों में लगे लोग एक दूसरे सटे हुए दिखे. लोगों ने बिल्कुल भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया. लोगों की इस तरह की लापरवाही सभी के लिए भारी पड़ सकती है.

बता दें कि इस बारे में कृषि विभाग सरकाघाट के एसएमएस भूप सिंह का कहना है कि लोगों से बार-बार निवेदन किया जा रहा है कि समाजिक दूरी का पालन करें. बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे है. उन्होंने कहा कि अब कठोरता से नियमों का पालन करवाया जाएगा. बिना मास्क और सामाजिक दूरी नहीं बरतने वालों को बीज नहीं द‌िए जाएंगे.

बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. रोजाना लगभग कोरोना के 300 मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी लोग सामजिक दूरी जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ये अनदेखी लोगों पर भारी पड़ सकती है. इसके साथ ही कोरोना वायरस और भी तेजी से फैल सकता है. प्रशासन सरकारें लगातार लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं, लेकिन लोगों पर इसका असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क पहने दिख रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.