मंडीः यूपी के हाथरस में पिछले दिनों युवती से बलात्कार मामले को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, भारत की जनवादी नौजवान सभा और एसएफआई ने मिलकर मंडी के सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया.
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला अध्यक्ष वीना वैद्य ने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में देश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा सरकार नारा दे रही है, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, लेकिन दूसरी तरफ देश में आए दिन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ और हत्याएं हो रही हैं.
दिल्ली में निर्भया कांड, हैदराबाद में डॉक्टर महिला, हिमाचल में गुड़िया जैसे अनेकों मामले अभी देश नहीं भूला नहीं था कि यूपी में हाथरस की घटना दर्दनाक घटना को दरिंदों के द्वारा अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यूपी सरकार और स्थानीय प्रशासन का रवैया रहा है. कई दिनों तक युवती का सही से उपचार नहीं हुआ.
इस अलावा उन्होंने यूपी पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि युवती की मृत्यु के बाद परिवार वालों को बिना बताएं अंतिम संस्कार कर देना यह सब घटना अपने आप में ही बहुत दर्दनाक है.
वहीं, संगठनों ने इस प्रकार की घटना के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही सख्त से सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए. तभी इस प्रकार की घटनाओं में लगाम लगाई जा सकती हैं.
इस अवसर पर जनवादी महिला समिति राज्य उपाध्यक्ष जयवंती महिला समिति जिला प्रधान वीना वैद्य, सुनीता,रीना, संतोष, नौजवान सभा जिला सचिव सुरेश सरवाल, चेतन, वेद प्रकाश एसएफआई जिला सचिव रोहित, तीर्थराज, अनिल व सीटू प्रधान सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे की तैयारी को लेकर कुल्लू पहुंचे 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव