मंडी: जिला में दिल्ली से लौटे एक युवक (21) की कोरोना से मौत हो गई है. हिमाचल में इस महामारी से ये दूसरी मौत है. उक्त युवक को सोमावार रात को नेरचौक अस्पताल से शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया था, हालांकि इसे किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी भी थी.
युवक मंडी जिला के सरकाघाट से संबंध रखता था. उक्त शख्स का इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था, लेकिन सोमवार रात को उसे डायलिसिस के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, लेकिन आईजीएमसी में इस शख्स की मौत हो गई.
युवक की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आगे के इलाज के लिए शिमला रेफर किया गया था. युवक की कोरोना संबंधित दूसरी रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आई. हालांकि मरीज की मौत आईजीएमसी अस्पताल शिमला में हुई है, लेकिन कोरोना सैंपल की दूसरी जांच रिपोर्ट नेरचौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आई.
बताया जा रहा है कि यह शख्स दिल्ली से वापिस सरकाघाट लौटा था. उक्त व्यक्ति इलाज के लिए दिल्ली गया हुआ था. लॉकडाउन की वजह से अपना इलाज भी नहीं करवा पाया और 1 मई को वापस लौटा था. सरकाघाट वापिस आने पर उसके सैंपल जांच को भेजे गए थे, जहां प्राथमिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 64 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 28 मंडी व 36 कुल्लू जिला के हैं. इनमें से 63 सैंपल निगेटिव और एक सैंपल प्राथमिक जांच में कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर अनुज सूद, चंडीगढ़ में शहादत को आखिरी सलाम