ETV Bharat / city

मंडी में 3 साल बाद हुई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की नियुक्ति, पार्टी को मजबूत बनाना प्राथमिकता - शिमला कांग्रेस न्यूज

सदर ब्लॉक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 3 साल बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है. गुरुवार को नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्हें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार सौंपने पर पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया.

Omprakash appointed new Block Congress Committee President in Mandi
फोटो
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:36 PM IST

मंडीः जिला सदर ब्लॉक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 3 साल बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है. गुरुवार को नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्हें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार सौंपने पर पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया.

इस दौरान नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि वे सदर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे, ताकि 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके. वहीं, कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सदर कांग्रेस ब्लॉक में 2017 से पहले कोई गुटबाजी नहीं थी. उन्होंने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर पार्टी हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि जो लोग ब्लॉक कांग्रेस को लेकर अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें बोलने का भी कोई अधिकार नहीं है. क्योंकि वह लोग पहले ही कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे चुके हैं.

ओम प्रकाश ने कहा कि 2022 के चुनावों में जिस भी प्रत्याशी को कांग्रेस हाईकमान टिकट देगी ब्लॉक कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसकी जीत सुनिश्चित करने में भरसक प्रयास करेंगे. आपको बता दें कि ब्लॉक कांग्रेस के नए अध्यक्ष 1990 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं, वे तरनोह पंचायत के प्रधान, ब्लॉक कांग्रेस में सचिव और महासचिव के पद पर भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: आज अटल टनल में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, सफल होने पर लाहौल के लिए शुरू होगी बस सेवा

मंडीः जिला सदर ब्लॉक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 3 साल बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है. गुरुवार को नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्हें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार सौंपने पर पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया.

इस दौरान नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि वे सदर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे, ताकि 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके. वहीं, कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सदर कांग्रेस ब्लॉक में 2017 से पहले कोई गुटबाजी नहीं थी. उन्होंने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर पार्टी हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि जो लोग ब्लॉक कांग्रेस को लेकर अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें बोलने का भी कोई अधिकार नहीं है. क्योंकि वह लोग पहले ही कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे चुके हैं.

ओम प्रकाश ने कहा कि 2022 के चुनावों में जिस भी प्रत्याशी को कांग्रेस हाईकमान टिकट देगी ब्लॉक कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसकी जीत सुनिश्चित करने में भरसक प्रयास करेंगे. आपको बता दें कि ब्लॉक कांग्रेस के नए अध्यक्ष 1990 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं, वे तरनोह पंचायत के प्रधान, ब्लॉक कांग्रेस में सचिव और महासचिव के पद पर भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: आज अटल टनल में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, सफल होने पर लाहौल के लिए शुरू होगी बस सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.