ETV Bharat / city

डरवाड़ पंचायत में मनरेगा मजदूरों ने लगाई रोजगार की गुहार, BDO को सौंपा आवेदन पत्र - खंड विकास अधिकारी धर्मपुर

धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत डरवाड़ के घरवासड़ा वार्ड के 27 मजदूरों ने बीडीओ से मनरेगा के तहत 100 दिन के रोजगार की मांग की है. मजदूरों ने जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह के माध्यम से खंड विकास अधिकारी धर्मपुर को सामूहिक आवेदन पत्र सौंपा है.

mnrega workers submitted application form to sdm
मनरेगा मजदूरों ने लगाई रोजगार की गुहार
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:45 PM IST

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत डरवाड़ के घरवासड़ा वार्ड के 27 मजदूरों ने बीडीओ से 100 दिन के रोजगार की मांग की है. मजदूरों ने बीडीओ को इस बाबत सामूहिक आवेदन पत्र प्रेषित किया है.

मजदूरों ने जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह के माध्यम से खंड विकास अधिकारी धर्मपुर को सामूहिक आवेदन पत्र सौंपा. मजदूरों का कहना है कि इस वित्त वर्ष में उन्हें अभी तक एक मस्ट्रोल का ही काम मिला है, जबकि साल के चार महीने बीत चुके हैं. मजदूरों ने बताया कि वो हर महीने काम शुरू होने का इंतजार करते हैं, लेकिन हर बार उन्हें काम न मिलने के कारण निराश होना पड़ता है.

जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने खंड विकास अधिकारी से 15 दिनों के अंदर इन मजदूरों को काम देने की मांग की है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मांग न मानने पर मनरेगा लोकपाल के पास इन मजदूरों को मनरेगा कानून के तहत बेरोजगारी भत्ता देने के लिए आवेदन किया जाएगा.

काम के लिए आवेदन करने वालों में रोजी देवी, रीता देवी, राजो देवी, कंचनलता, सुषमा, सरोजनी, भामा, अरुणा, शुभलता, इंदुवाला, सुलेखा, आशा, रीना, मणी देवी, रेणु देवी, कमला, तारा, दीपा, सुमना, कांता, हिमा, सितो, सीमा, रीता, सपना, वीना और हेमलता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रामपुर में ITBP के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव, ज्यूरी में थे क्वारंटाइन

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत डरवाड़ के घरवासड़ा वार्ड के 27 मजदूरों ने बीडीओ से 100 दिन के रोजगार की मांग की है. मजदूरों ने बीडीओ को इस बाबत सामूहिक आवेदन पत्र प्रेषित किया है.

मजदूरों ने जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह के माध्यम से खंड विकास अधिकारी धर्मपुर को सामूहिक आवेदन पत्र सौंपा. मजदूरों का कहना है कि इस वित्त वर्ष में उन्हें अभी तक एक मस्ट्रोल का ही काम मिला है, जबकि साल के चार महीने बीत चुके हैं. मजदूरों ने बताया कि वो हर महीने काम शुरू होने का इंतजार करते हैं, लेकिन हर बार उन्हें काम न मिलने के कारण निराश होना पड़ता है.

जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने खंड विकास अधिकारी से 15 दिनों के अंदर इन मजदूरों को काम देने की मांग की है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मांग न मानने पर मनरेगा लोकपाल के पास इन मजदूरों को मनरेगा कानून के तहत बेरोजगारी भत्ता देने के लिए आवेदन किया जाएगा.

काम के लिए आवेदन करने वालों में रोजी देवी, रीता देवी, राजो देवी, कंचनलता, सुषमा, सरोजनी, भामा, अरुणा, शुभलता, इंदुवाला, सुलेखा, आशा, रीना, मणी देवी, रेणु देवी, कमला, तारा, दीपा, सुमना, कांता, हिमा, सितो, सीमा, रीता, सपना, वीना और हेमलता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रामपुर में ITBP के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव, ज्यूरी में थे क्वारंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.