ETV Bharat / city

सुंदरनगर विधायक ने जरल पंचायत को दी पशु औषधालय की सौगात, की लाखों की घोषणाएं

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को अति दुर्गम पंचायत जरल का दौरा (Rakesh Jamwal jaral panchayat tour) किया. इस दौरान उन्होंने जरल पंचायत में करीब 28 लाख की लगता से पशु औषधालय मंझागण का शिलान्यास किया (jaral panchayat Sundernagar)और मंझागण बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनावों व विकास कार्य और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की.

Rakesh Jamwal jaral panchayat tour
राकेश जम्वाल का पंचायत जरल दौरा
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 4:44 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को अति दुर्गम पंचायत जरल का दौरा (Rakesh Jamwal jaral panchayat tour) किया. इस दौरान उन्होंने जरल पंचायत में करीब 28 लाख की लगता से पशु औषधालय मंझागण का शिलान्यास किया और मंझागण बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनावों व विकास कार्य और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की.

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा की हिमाचल प्रदेश में अब 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा मिलेगी. राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले 80 फिर 70 वर्ष की आयु में सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती (Sundernagar MLA rakesh jamwal) थी, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में इस इस आयु सीमा को 60 वर्ष कर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है.

राकेश जम्वाल का पंचायत जरल दौरा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लोगों को साथ लेकर लगातार विकास की गाथा लिख रही (jaral panchayat Sundernagar) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान समृद्धि योजना के तहत हर किसान के खाते में दो-दो हजार की तीन किस्तें डाली जा रही हैं और प्रदेश में अनेक विभागों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं.

वहीं उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला मंझागण के दो कमरे के लिए 8 लाख, राजकीय उच्च पाठशाला मंझागण किचन सेड के लिए 1 लाख 20 हजार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंझागण के एक कमरे के लिए 3 लाख (veterinary dispensary to jaral panchayat), खिचडुधार से मंझागण सड़क के लिए 10 लाख, राजकीय उच्च पाठशाला मंझागण सुरक्षा दिवार के लिए 2 लाख, श्रीदेवमही सराय भवन के लिए 3 लाख, मागन गांव के सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख, महिला मण्डल को 50 हजार, राजकीय उच्च पाठशाला मंझागण बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम बर्दी के लिए 20 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरल की सड़क के लिए 2 लाख, सेहरला नाल से बजीउरी सड़क के लिए 1 लाख सहित करीब 33 लाख 90 हजार की सौगात दी.

ये भी पढ़ें: व्यापारियों के एजेंडे पर जो पार्टी बात करेगी चुनावों में उसी के साथ होंगे व्यापारी: सोमेश शर्मा

सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को अति दुर्गम पंचायत जरल का दौरा (Rakesh Jamwal jaral panchayat tour) किया. इस दौरान उन्होंने जरल पंचायत में करीब 28 लाख की लगता से पशु औषधालय मंझागण का शिलान्यास किया और मंझागण बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनावों व विकास कार्य और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की.

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा की हिमाचल प्रदेश में अब 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा मिलेगी. राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले 80 फिर 70 वर्ष की आयु में सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती (Sundernagar MLA rakesh jamwal) थी, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में इस इस आयु सीमा को 60 वर्ष कर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है.

राकेश जम्वाल का पंचायत जरल दौरा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लोगों को साथ लेकर लगातार विकास की गाथा लिख रही (jaral panchayat Sundernagar) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान समृद्धि योजना के तहत हर किसान के खाते में दो-दो हजार की तीन किस्तें डाली जा रही हैं और प्रदेश में अनेक विभागों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं.

वहीं उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला मंझागण के दो कमरे के लिए 8 लाख, राजकीय उच्च पाठशाला मंझागण किचन सेड के लिए 1 लाख 20 हजार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंझागण के एक कमरे के लिए 3 लाख (veterinary dispensary to jaral panchayat), खिचडुधार से मंझागण सड़क के लिए 10 लाख, राजकीय उच्च पाठशाला मंझागण सुरक्षा दिवार के लिए 2 लाख, श्रीदेवमही सराय भवन के लिए 3 लाख, मागन गांव के सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख, महिला मण्डल को 50 हजार, राजकीय उच्च पाठशाला मंझागण बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम बर्दी के लिए 20 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरल की सड़क के लिए 2 लाख, सेहरला नाल से बजीउरी सड़क के लिए 1 लाख सहित करीब 33 लाख 90 हजार की सौगात दी.

ये भी पढ़ें: व्यापारियों के एजेंडे पर जो पार्टी बात करेगी चुनावों में उसी के साथ होंगे व्यापारी: सोमेश शर्मा

Last Updated : Mar 6, 2022, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.