मंडीः जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल की रखोटा पंचायत में लापता युवक का शव गौशाला में लटका हुआ मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है. शव मिलने से इलाके में खौफ का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को गौशाला के पास कुछ महिलाएं घास काटने गई हुई थी. इस दौरान तेज दुर्गंध आई. महिलाओं ने पाया कि ये दुर्गंध यहां मौजूद गौशाला से आ रही है. इस पर महिलाओं ने गौशाला मालिक को इसकी सूचना दी.
गौशाला मालिक धनीराम ने मौके पर आकर जब गौशाला का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए. गौशाला के अंदर एक शव लटका हुआ था, जो गली-सड़ी अवस्था में था. धनीराम ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान और पुलिस को दी.
पुलिस की टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त युवक 2 अक्टूबर से लापता था. मृतक की पहचान विनोद कुमार (33) निवासी सरकाघाट के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच की जा रही है. वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल से दिल्ली में ड्रग्स स्पलाई करता था तस्कर, 1 करोड़ की चरस के साथ क्राइम ब्रांच ने 2 को किया गिरफ्तार