करसोग: उपमंडल में शनिवार को पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन किया. मीटिंग में पेंशनर्स को पेश आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई और इन समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मीडिया के जरिए आग्रह किया गया.
बैठक में पंजाब सरकार के छठे वेतनमान को लेकर हुई चर्चा
बैठक में पंजाब सरकार के छठे वेतनमान के बारे में चर्चा की गई, क्योंकि पंजाब सरकार ने छठे वेतनमान को लागू करने की प्रक्रिया को अमल में लाना शुरू कर दिया है. ऐसे में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से भी वेतनमान को लागू करने की मांग की है, ताकि हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर वित्तिय लाभ प्राप्त हो सकें. इसके अतिरिक्त करोना के कारण डीए की सीज गई किश्तों को बहाल करने की मांग उठाई है.
सरकार से की ये मांग
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि जिस तरह सरकार ने प्रदेश में वृद्धों को 80 की जगह 70 साल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन करने का निर्णय लिया है. ठीक उसी तरह सेवानिवृत्त पेंशन भोगियों को भी 80 साल के स्थान पर 70 साल की आयु पूरी करने पर वेसिक पेंशन में 20 फीसदी का लाभ प्रदान करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: चंबा: पूर्व मंत्री मोहन लाल का हुआ अंतिम संस्कार, नौकरी छोड़कर लड़ा था चुनाव