ETV Bharat / city

मंडी में सांस और फेफड़ों से ग्रसित रोगियों की बढ़ रही संख्या, निशुल्क चिकित्सा शिविर में हुआ खुलासा

जिला के उपमंडल करसोग में सांस और फेफड़ों से ग्रसित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दरअसल इसका खुलासा रेड क्रॉस की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय यूथ अगेंस्ट ड्रग मेले के तहत शुक्रवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में हुआ है.

Medical camp organised in mandi
जांच करते डॉक्टर्स
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 5:48 AM IST

मंडी: जिला के उपमंडल करसोग में सांस और फेफड़ों से ग्रसित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दरअसल इसका खुलासा रेड क्रॉस की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय यूथ अगेंस्ट ड्रग मेले के तहत शुक्रवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में हुआ है.

बता दें कि युवकों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से युथ अगेंस्ट ड्रग मेले का आयोजन किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से समाज में फैल रहे दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शिविर में 300 लोगों के हड्डी रोग, महिला रोग, शिशू रोग, पेट, शुगर, फेफेड़े, कान, आंख संबंधी रोगों की जांच की गई. सबसे अधिक संख्या सांस और फेफड़े से संबंधित रोगियों की रही.

Medical camp organised in mandi
जांच करते डॉक्टर्स

एसडीएम ऑफिस परिसर में शनिवार को बेबी शो का आयोजन किया जाएगा. 'बेटी है अनमोल' के तहत ये मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा. जिसमें सीनियर सिटीजन अपनी पोतियों के साथ भाग लेंगे. बेबी शो के लिए दो से पांच और पांच से दस साल की बेटियों के आयु वर्ग को दो कैटेगिरी रखा गया है, जिसमें करसोग के सभी विभागों के अधिकारियों सहित नगर पंचायत के लोग व सीनियर सिटीजन हिस्सा लेंगे.

Medical camp organised in mandi
जांच करते डॉक्टर्स

डॉक्टर अनिल ने बताया कि चिकित्सा शिविर में रोगियों के सरकारी अस्पताल में रोग संबंधी टेस्ट किये गए और उनको उचित परामर्श और मुफ्त दवाई मुहैया करवाई गई हैं. उन्होंने बताया कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से सांस और फेफडे संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

वीडियो

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में चलाए जा रहे नशा निवारण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में इस बार मेले का थीम यूथ अंगेस्ट ड्रग्स रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान रेड क्रॉस की पर्चियों के माध्यम से कॉन्ट्रिब्यूशन हुई है और उन सभी पर्चियों में से लक्की ड्रा भी निकला जाएगा. जिसमें विजेता को स्कूटी दी जाएगी.

मंडी: जिला के उपमंडल करसोग में सांस और फेफड़ों से ग्रसित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दरअसल इसका खुलासा रेड क्रॉस की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय यूथ अगेंस्ट ड्रग मेले के तहत शुक्रवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में हुआ है.

बता दें कि युवकों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से युथ अगेंस्ट ड्रग मेले का आयोजन किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से समाज में फैल रहे दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शिविर में 300 लोगों के हड्डी रोग, महिला रोग, शिशू रोग, पेट, शुगर, फेफेड़े, कान, आंख संबंधी रोगों की जांच की गई. सबसे अधिक संख्या सांस और फेफड़े से संबंधित रोगियों की रही.

Medical camp organised in mandi
जांच करते डॉक्टर्स

एसडीएम ऑफिस परिसर में शनिवार को बेबी शो का आयोजन किया जाएगा. 'बेटी है अनमोल' के तहत ये मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा. जिसमें सीनियर सिटीजन अपनी पोतियों के साथ भाग लेंगे. बेबी शो के लिए दो से पांच और पांच से दस साल की बेटियों के आयु वर्ग को दो कैटेगिरी रखा गया है, जिसमें करसोग के सभी विभागों के अधिकारियों सहित नगर पंचायत के लोग व सीनियर सिटीजन हिस्सा लेंगे.

Medical camp organised in mandi
जांच करते डॉक्टर्स

डॉक्टर अनिल ने बताया कि चिकित्सा शिविर में रोगियों के सरकारी अस्पताल में रोग संबंधी टेस्ट किये गए और उनको उचित परामर्श और मुफ्त दवाई मुहैया करवाई गई हैं. उन्होंने बताया कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से सांस और फेफडे संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

वीडियो

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में चलाए जा रहे नशा निवारण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में इस बार मेले का थीम यूथ अंगेस्ट ड्रग्स रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान रेड क्रॉस की पर्चियों के माध्यम से कॉन्ट्रिब्यूशन हुई है और उन सभी पर्चियों में से लक्की ड्रा भी निकला जाएगा. जिसमें विजेता को स्कूटी दी जाएगी.

Intro:उमंडल करसोग में सांस और फेफड़ों से ग्रसित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका खुलासा रैड क्रॉस की ओर से आयोजित किए जा रहे दो द्विसीय युथ अगेंस्ट डर्ग्स मेले के तहत शुक्रवार को पहले दिन सिविल अस्पताल में निशुल्क चिक्तिसा शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच में हुआ। इस शिविर में 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।Body: ये मेला नौजवानों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से युथ अगेंस्ट डर्ग्स थीम पर किया जा रहा है। शिविर में हड्डी रोग, महिला रोग, शिशू रोग, पेट, शुगर, फेफेड़े, कान, आंख संबंधी रोगों की जांच की गयी। इसमें सबसे अधिक संख्या सांस और फेफड़े संबंधि रोगियों की रही। अंदेशा जताया जा रहा है कि बढ़ते पर्यावरण प्रदुषण से सांस और फेफडे संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डाक्टर अनिल ने बताया कि चिक्तिसा शिविर में रोगियों के सरकारी अस्पताल में रोग संबंधी टेस्ट किये गए और उनको उचित परामर्श और मुफ्त दवाई मुहैया करवाई गई।

आज होगा बेबी शो और रक्तदान शिविर:
एसडीएम ऑफिस परिसर में शनिवार को बेबी शो का आयोजन होगा। बेटी है अनमोल के तहत ये मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा। जिसमें सीनियर सिटीजन अपनी ग्रांड डॉटर के साथ भाग लेंगे। इस दौरान बेबी शो में हिस्सा लेने वालों को प्राइज से सम्मानित भी किया जाएगा। बेबी शो के लिए 2 से 5 और 5 से 10 साल की बेटियों के आयु वर्ग को दो कैटेगिरी रखी गई है। इसमें करसोग के सभी विभागों के अधिकारियों सहित नगर पंचायत के लोग व सीनियर सिटीजन हिस्सा लेंगे। इस दिन मेले का थीम युथ अंगेस्ट ड्रग्स रखा गया है। इसमें लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से समाज में फैल रहे दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी के साथ सिविल अस्पताल करसोग में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले मेले में नौजवानों से नशे से दूर रहने की अपील जाएगी और उन्हें समय-समय पर रक्तदान करने और देश व समाज के सेवा में अपना योगदान देने के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। Conclusion:एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में चलाए जा रहे नशा निवारण कार्यक्रम के उपलक्ष में इस बार मेले का थीम यूथ अंगेस्ट ड्रग्स रखा गया है। इस दौरान रेड क्रॉस की पर्चियों के माध्यम से कॉन्ट्रिब्यूशन हुई है। उन सभी पर्चियों में से लक्की ड्रा भी निकला जाएगा। जिसमें विजेता को स्कूटी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त दोपहर बाद 1 बजे 10 और प्राइज भी निकाले जाएंगे।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.