मंडी: जिला के उपमंडल करसोग में सांस और फेफड़ों से ग्रसित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दरअसल इसका खुलासा रेड क्रॉस की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय यूथ अगेंस्ट ड्रग मेले के तहत शुक्रवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में हुआ है.
बता दें कि युवकों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से युथ अगेंस्ट ड्रग मेले का आयोजन किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से समाज में फैल रहे दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शिविर में 300 लोगों के हड्डी रोग, महिला रोग, शिशू रोग, पेट, शुगर, फेफेड़े, कान, आंख संबंधी रोगों की जांच की गई. सबसे अधिक संख्या सांस और फेफड़े से संबंधित रोगियों की रही.
एसडीएम ऑफिस परिसर में शनिवार को बेबी शो का आयोजन किया जाएगा. 'बेटी है अनमोल' के तहत ये मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा. जिसमें सीनियर सिटीजन अपनी पोतियों के साथ भाग लेंगे. बेबी शो के लिए दो से पांच और पांच से दस साल की बेटियों के आयु वर्ग को दो कैटेगिरी रखा गया है, जिसमें करसोग के सभी विभागों के अधिकारियों सहित नगर पंचायत के लोग व सीनियर सिटीजन हिस्सा लेंगे.
डॉक्टर अनिल ने बताया कि चिकित्सा शिविर में रोगियों के सरकारी अस्पताल में रोग संबंधी टेस्ट किये गए और उनको उचित परामर्श और मुफ्त दवाई मुहैया करवाई गई हैं. उन्होंने बताया कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से सांस और फेफडे संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में चलाए जा रहे नशा निवारण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में इस बार मेले का थीम यूथ अंगेस्ट ड्रग्स रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान रेड क्रॉस की पर्चियों के माध्यम से कॉन्ट्रिब्यूशन हुई है और उन सभी पर्चियों में से लक्की ड्रा भी निकला जाएगा. जिसमें विजेता को स्कूटी दी जाएगी.