ETV Bharat / city

मंडी प्रशासन हुआ अलर्ट, धर्मपुर-जोगिंदनगर के कई इलाके कंटेनमेंट और बफर जोन में तब्दील - धर्मपुर में कंटेनमेंट जोन

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला के धर्मपुर व जोगिंदरनगर उपमंडलों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मरीजों के घर, वार्ड और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.

Containment zone made in dharampur
Containment zone made in dharampur
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 4:46 PM IST

मंडीः जिला मंडी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने दो उपमंडलों में सख्ती बढ़ा दी है ताकि इस वायरस के फैलाने से रोका जा सके. इसके लिए धर्मपुर और जोगिंद्रनगर में कुछ क्षेत्र कंटेनमेंट और कुछ बफर जोन बनाए गए हैं. साथ ही सैंपलिंग भी की जा रही है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में 4 जून को 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मरीजों के घर, वार्ड और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया है. ये मामले जिला के धर्मपुर व जोगिंदरनगर उपमंडलों में सामने आए हैं.

डीसी मंडी ने कहा कि अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा. लोगों के बाहर निकलने पर रोक रहेगी. उन्हें जरूरी सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी सेवा से होगी, जबकि साथ लगते क्षेत्र जिन्हें बफर जोन बनाया गया है, वहां रोजमर्रा की गतिविधियां शर्तों के साथ जारी रहेंगी.

धर्मपुर में ये क्षेत्र हैं कंटेनमेंट व बफर जोन

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर की ग्राम पंचायत सकलाना के वार्ड नंबर 3 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा सकलाना पंचायत के वार्ड 1, 2, वार्ड 4 (गांव भदारना) व वार्ड 5 (गांव गैहरा) और ग्राम पंचायत समौड़ के वार्ड नंबर 1 (गांव समौर) को बफर जोन बनाया गया है.

डीसी मंडी ने बताया कि ग्राम पंचायत दतवाड़ के वार्ड 2 (गांव दिओड़ी जिसे लसराना-2 के नाम से भी जाना जाता है) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जबकि ग्राम पंचायत दतवाड़ के वार्ड 1 (गांव लसराना-1), ग्राम पंचायत संधोल के वार्ड 5 (गांव मोखडू) ग्राम पंचायत सौहड़ के वार्ड नंबर 3 (गांव सोहड़) और ग्राम पंचायत घनाला के वार्ड 5 (गांव नैनगल) को बफर जोन घोषित किया गया है.

जोगिंदरनगर में इन क्षेत्रों में रहेगा प्रतिबंध

जोगिंदरनगर के वार्ड नंबर 7 (गांव शानन), ग्राम पंचायत हरगुनैन के वार्ड नंबर 5 (गावं अवैड-3 नेशनल हाईवे तक), वार्ड नंबर 6 (गांव हरगुनैण-1) और वार्ड नंबर 7 (गांव हरगुनैन-2) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसके अलावा नगर परिषद जोगिंदरनगर के वार्ड 7 (गांव कूफर), ग्राम पंचायत हरगुनैण के वार्ड 6 (गांव डीपीएफ सियूरी) वार्ड 2 (गांव नकेहड़) वार्ड 3 (गांव अवैड़-1), वार्ड 4 (गांव अवैड-2) और ग्राम पंचायत जिमजिमा के वार्ड नंबर 5 (गांव जिमजिमा-3), वार्ड नंबर 6 (गांव अरठी-1) और वार्ड 7 (गांव अरठी-1) को बफर जोन घोषित किया गया है.

प्रशासन की टीमें जांच में जुटी

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन का मुख्य ध्यान संक्रमण फैलने से रोकने पर है. इसे लेकर संक्रमित व्यक्तियों के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस, स्वास्थ्य व प्रशासन की टीमें इस पड़ताल में जुटी हैं.

इसके आधार पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और उन्हें सख्ती से होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. सैंपल के परिणाम के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक

ये भी पढ़ें- 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक

ये भी पढ़ें- शैक्षणिक संस्थान खोलेने के लिए शिक्षा विभाग का प्लान तैयार, सरकार के आदेश का इंतजार

मंडीः जिला मंडी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने दो उपमंडलों में सख्ती बढ़ा दी है ताकि इस वायरस के फैलाने से रोका जा सके. इसके लिए धर्मपुर और जोगिंद्रनगर में कुछ क्षेत्र कंटेनमेंट और कुछ बफर जोन बनाए गए हैं. साथ ही सैंपलिंग भी की जा रही है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में 4 जून को 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मरीजों के घर, वार्ड और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया है. ये मामले जिला के धर्मपुर व जोगिंदरनगर उपमंडलों में सामने आए हैं.

डीसी मंडी ने कहा कि अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा. लोगों के बाहर निकलने पर रोक रहेगी. उन्हें जरूरी सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी सेवा से होगी, जबकि साथ लगते क्षेत्र जिन्हें बफर जोन बनाया गया है, वहां रोजमर्रा की गतिविधियां शर्तों के साथ जारी रहेंगी.

धर्मपुर में ये क्षेत्र हैं कंटेनमेंट व बफर जोन

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर की ग्राम पंचायत सकलाना के वार्ड नंबर 3 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा सकलाना पंचायत के वार्ड 1, 2, वार्ड 4 (गांव भदारना) व वार्ड 5 (गांव गैहरा) और ग्राम पंचायत समौड़ के वार्ड नंबर 1 (गांव समौर) को बफर जोन बनाया गया है.

डीसी मंडी ने बताया कि ग्राम पंचायत दतवाड़ के वार्ड 2 (गांव दिओड़ी जिसे लसराना-2 के नाम से भी जाना जाता है) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जबकि ग्राम पंचायत दतवाड़ के वार्ड 1 (गांव लसराना-1), ग्राम पंचायत संधोल के वार्ड 5 (गांव मोखडू) ग्राम पंचायत सौहड़ के वार्ड नंबर 3 (गांव सोहड़) और ग्राम पंचायत घनाला के वार्ड 5 (गांव नैनगल) को बफर जोन घोषित किया गया है.

जोगिंदरनगर में इन क्षेत्रों में रहेगा प्रतिबंध

जोगिंदरनगर के वार्ड नंबर 7 (गांव शानन), ग्राम पंचायत हरगुनैन के वार्ड नंबर 5 (गावं अवैड-3 नेशनल हाईवे तक), वार्ड नंबर 6 (गांव हरगुनैण-1) और वार्ड नंबर 7 (गांव हरगुनैन-2) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसके अलावा नगर परिषद जोगिंदरनगर के वार्ड 7 (गांव कूफर), ग्राम पंचायत हरगुनैण के वार्ड 6 (गांव डीपीएफ सियूरी) वार्ड 2 (गांव नकेहड़) वार्ड 3 (गांव अवैड़-1), वार्ड 4 (गांव अवैड-2) और ग्राम पंचायत जिमजिमा के वार्ड नंबर 5 (गांव जिमजिमा-3), वार्ड नंबर 6 (गांव अरठी-1) और वार्ड 7 (गांव अरठी-1) को बफर जोन घोषित किया गया है.

प्रशासन की टीमें जांच में जुटी

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन का मुख्य ध्यान संक्रमण फैलने से रोकने पर है. इसे लेकर संक्रमित व्यक्तियों के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस, स्वास्थ्य व प्रशासन की टीमें इस पड़ताल में जुटी हैं.

इसके आधार पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और उन्हें सख्ती से होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. सैंपल के परिणाम के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक

ये भी पढ़ें- 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक

ये भी पढ़ें- शैक्षणिक संस्थान खोलेने के लिए शिक्षा विभाग का प्लान तैयार, सरकार के आदेश का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.