मंडीः सुंदरनगर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान जेओए कर्मचारियों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक में संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2014 के बाद लिपिकों के स्थान पर नए वर्ग जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती तो कर रही है, लेकिन अभी तक इस वर्ग की प्रमोशन के लिए नियम नहीं बने हैं. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सरकार से ग्रेड पे भी बढ़ाने की मांग की.
जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जूनियर ऑफिस असिस्टेंट वर्ग के लिए जल्द से जल्द नए प्रमोशन नियम बनाए. अगर सरकार उनकी मांगों को नजर अंदाज करती है तो संघ के सदस्य मजबूरन सड़कों पर उतरेंगे.
ये भी पढ़े- फिर रास्ते में रुकी शिमला-कालका ट्रेन, इंजन में आई तकनीकी खराबी