ETV Bharat / city

बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर, नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई की चेतावनी

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपट रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. मंडी जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर एनएच किनारे बसे पंडोह कस्बे बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को लेकर पुलिस रोजाना अपडेट ले रही है और उनके घर से बाहर निकलने का भी जायजा लिया जा रहा है.

mandi Police monitoring outsiders
mandi Police monitoring outsiders
author img

By

Published : May 1, 2020, 5:39 PM IST

मंडीः लॉकडाउन के बीच सरकार से अनुमति मिलने के बाद पिछले कुछ दिनों में बाहरी राज्यों से काफी संख्या में लोग मंडी जिला में पहुंचे हैं. जिन पर प्रशासन समेत पुलिस की कड़ी निगरानी है. बाहरी क्षेत्र से आए लोगों को सीधे तौर पर होम क्वारंटीन होने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपट रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. मंडी जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर एनएच किनारे बसे पंडोह कस्बे बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को लेकर पुलिस रोजाना अपडेट ले रही है और उनके घर से बाहर निकलने का भी जायजा लिया जा रहा है.

पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि पंडोह में भी बाहरी राज्यों से कुछ लोग अपने घर पहुंचे हैं, जिसकी जानकारी प्रशासन व पुलिस को मिली है. सरकार के निर्देशानुसार इनको होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इस बारे पहले ही इन्हें अवगत करवाया जा चुका है.

अगर वे लोग इन आदेशों की पालना नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी. चौकी प्रभारी ने पंडोह की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क व बेवजह घर से बाहर न निकलें. उन्होंने बताया कि बिना मास्क घर से बाहर आने पर चालान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान मिली छूट में सोशल डिस्टेंस का पालन करें और बिना वजह बाजार में न घूमें.

वीडियो.

बता दें कि पंडोह कस्बा सदर, सराज, नाचन व द्रंग चार विधानसभा क्षे़त्रों का केंद्र बिंदु माना जाता है. यहां चारों विधानसभा क्षेत्रों की जनता खरीददारी समेत अन्य कार्यों के लिए पहुंचती है. इसी के साथ पंडोह इलाका बीबीएमबी व मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे से सटे होने के कारण संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में पुलिस को यहां कड़ी चौकसी बरतनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- कारगर साबित हो रहा एक मीटर के डंडे का 'फंडा', डीसी ने की काम की तारीफ

मंडीः लॉकडाउन के बीच सरकार से अनुमति मिलने के बाद पिछले कुछ दिनों में बाहरी राज्यों से काफी संख्या में लोग मंडी जिला में पहुंचे हैं. जिन पर प्रशासन समेत पुलिस की कड़ी निगरानी है. बाहरी क्षेत्र से आए लोगों को सीधे तौर पर होम क्वारंटीन होने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपट रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. मंडी जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर एनएच किनारे बसे पंडोह कस्बे बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को लेकर पुलिस रोजाना अपडेट ले रही है और उनके घर से बाहर निकलने का भी जायजा लिया जा रहा है.

पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि पंडोह में भी बाहरी राज्यों से कुछ लोग अपने घर पहुंचे हैं, जिसकी जानकारी प्रशासन व पुलिस को मिली है. सरकार के निर्देशानुसार इनको होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इस बारे पहले ही इन्हें अवगत करवाया जा चुका है.

अगर वे लोग इन आदेशों की पालना नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी. चौकी प्रभारी ने पंडोह की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क व बेवजह घर से बाहर न निकलें. उन्होंने बताया कि बिना मास्क घर से बाहर आने पर चालान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान मिली छूट में सोशल डिस्टेंस का पालन करें और बिना वजह बाजार में न घूमें.

वीडियो.

बता दें कि पंडोह कस्बा सदर, सराज, नाचन व द्रंग चार विधानसभा क्षे़त्रों का केंद्र बिंदु माना जाता है. यहां चारों विधानसभा क्षेत्रों की जनता खरीददारी समेत अन्य कार्यों के लिए पहुंचती है. इसी के साथ पंडोह इलाका बीबीएमबी व मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे से सटे होने के कारण संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में पुलिस को यहां कड़ी चौकसी बरतनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- कारगर साबित हो रहा एक मीटर के डंडे का 'फंडा', डीसी ने की काम की तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.