ETV Bharat / city

मंडी जहरीली शराब मामला: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक 7 लोगों ने तोड़ा दम - sp mandi on liquor case

मंडी में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 7 तक (seven people died in mandi) पहुंच गई है. जहरीली शराब मामले (sit investigation liquor case mandi) की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. मामले की गंभीरता को देखते (mandi poisonous liquor case) हुए प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 8-8 लाख रुपये राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

mandi poisonous liquor case death toll rises
मंडी जहरीली शराब मामला
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 4:14 PM IST

मंडी: सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 7 तक (seven people died in mandi) पहुंच गई है, जबकि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों का इलाज जारी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi on liquor case) ने गुरुवार को 2 और लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2 बजे ध्वाल क्षेत्र निवासी सीताराम (55 वर्ष) की अचानक तबीयत खराब हो गई. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में सीताराम की मौत हो गई. जबकि भगतराम (42 वर्ष ) भलयानी निवासी की इलाज के दौरान नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है. वहीं, जीत राम(48 वर्ष), ध्वाल निवासी और सलापड़ निवासी नीरज कुमार को तबीयत बिगड़ने के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़ क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया था. शराब पीने के बाद (Illegal alcohol sale in Salapad) देर रात इनमें से कुछ की तबियत खराब हो गई. स्थानीय लोगों व परिजनों ने बीमार व्यक्तियों को तुरंत सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए सभी को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया. जहरीली शराब से सेवन से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

ठेके से नहीं खरीदी थी शराब: मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगों ने शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी थी, बल्कि शराब माफिया द्वारा इसे चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेचा गया था. शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत मंगलवार देर रात खराब हो गई. जिस पर परिजनों ने इन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया. उधर, पुलिस भी मामले में गहनता से जांच कर रही है.

एसआईटी का गठन: जहरीली शराब मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी (sit investigation liquor case mandi) का गठन किया है. मामले की गंभीरता को देखते (mandi poisonous liquor case) हुए प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 8-8 लाख रुपये राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है. जिसमें 4 लाख प्रदेश सरकार और 4 लाख की राशि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को दी जाएगी.

बता दें कि मंडी जिला पुलिस डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सलापड़-कांगू-डैहर क्षेत्र में दबिश दी जा रही है. पुलिस द्वारा क्षेत्र से अवैध शराब का (Illegal alcohol sale in Salapad) बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है और 25 सैंपल भी जमा किए गए हैं. वहीं, एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस ने सोहन लाल छज्वार गांव, सुंदरनगर, प्रदीप कुमार गांव सरोह, गांव सुदाहन के पूर्व प्रधान जगदीश चंद और इसी गांव के अच्छर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में शराब बेचने की बात कुबूल कर ली है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में ईडी की रेड पर सत्ती की दो टूक, 'संदिग्ध जगह होती है ऐसी छापेमारी'

मंडी: सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 7 तक (seven people died in mandi) पहुंच गई है, जबकि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों का इलाज जारी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi on liquor case) ने गुरुवार को 2 और लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2 बजे ध्वाल क्षेत्र निवासी सीताराम (55 वर्ष) की अचानक तबीयत खराब हो गई. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में सीताराम की मौत हो गई. जबकि भगतराम (42 वर्ष ) भलयानी निवासी की इलाज के दौरान नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है. वहीं, जीत राम(48 वर्ष), ध्वाल निवासी और सलापड़ निवासी नीरज कुमार को तबीयत बिगड़ने के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़ क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया था. शराब पीने के बाद (Illegal alcohol sale in Salapad) देर रात इनमें से कुछ की तबियत खराब हो गई. स्थानीय लोगों व परिजनों ने बीमार व्यक्तियों को तुरंत सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए सभी को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया. जहरीली शराब से सेवन से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

ठेके से नहीं खरीदी थी शराब: मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगों ने शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी थी, बल्कि शराब माफिया द्वारा इसे चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेचा गया था. शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत मंगलवार देर रात खराब हो गई. जिस पर परिजनों ने इन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया. उधर, पुलिस भी मामले में गहनता से जांच कर रही है.

एसआईटी का गठन: जहरीली शराब मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी (sit investigation liquor case mandi) का गठन किया है. मामले की गंभीरता को देखते (mandi poisonous liquor case) हुए प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 8-8 लाख रुपये राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है. जिसमें 4 लाख प्रदेश सरकार और 4 लाख की राशि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को दी जाएगी.

बता दें कि मंडी जिला पुलिस डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सलापड़-कांगू-डैहर क्षेत्र में दबिश दी जा रही है. पुलिस द्वारा क्षेत्र से अवैध शराब का (Illegal alcohol sale in Salapad) बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है और 25 सैंपल भी जमा किए गए हैं. वहीं, एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस ने सोहन लाल छज्वार गांव, सुंदरनगर, प्रदीप कुमार गांव सरोह, गांव सुदाहन के पूर्व प्रधान जगदीश चंद और इसी गांव के अच्छर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में शराब बेचने की बात कुबूल कर ली है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में ईडी की रेड पर सत्ती की दो टूक, 'संदिग्ध जगह होती है ऐसी छापेमारी'

Last Updated : Jan 20, 2022, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.