ETV Bharat / city

मंडी में 4 से 6 अक्टूबर तक छोटी काशी महोत्सव, कार्यक्रम में दिखेगी इतिहास, कला व संस्कृति की झलक

मंडी में छोटी काशी महोत्सव का आयोजन होगा. 4 से 6 अक्टूबर तक होने वाले इस महोत्सव में पढ़ें क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित होगें...

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 9:47 AM IST

mandi Choti Kashi Festival

मंडी: जिला में 4 से 6 अक्टूबर तक छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रशासन द्वारा लोगों को मंडी के समृद्ध इतिहास, कला एवं संस्कृति के विविध पहलुओं से रूबरू करवाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन होगा. इस महोत्‍सव की कार्ययोजना को लेकर डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

उपायुक्त ऋग्‍वेद ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में इतिहास, धर्म, कला व संस्कृति के विविध आख्यान भरे पड़े हैं. देश-विदेश के पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी अपने समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति से अवगत करवाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए भी प्रयास किया जाएगा. तीन दिन के इस उत्सव में शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा.

वीडियो.

छोटी काशी महोत्सव में होंगे ये कार्यक्रम

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी महोत्सव का आगाज भव्य कार्निवल के साथ किया जाएगा. उत्सव में अलग-अलग कलाओं से जोड़ने के उद्देश्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें विभिन्न विभागों के अलावा भारतीय सांस्कृतिक निधि (इनटेक) के मंडी चैप्टर सहित मंडी की अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा.

इसके तहत मंडी और सुंदरनगर में छोटी काशी की थीम पर कलाकारों द्वारा मुख्य दीवारों पर पेंटिग्स की जाएंगी. इंद्रा मार्केट की छत पर पारंपरिक पहनावे का फैशन शो और फूड फेस्टीवल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा लैप्स इन द स्काई व पतंगबाजी के आयोजन होगा.

उत्सव के दौरान इंद्रा मार्केट परिसर में तीन सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएंगी. घंटाघर पर लेजर लाइट व साउंड शो के जरिए छोटी काशी का इतिहास दिखाया जाएगा. मंडी के उत्सव में लिटरेरी कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंडी कलम व चित्रों की प्रदर्शनी, लोकगीत व कलाओं पर सेमीनार आयोजित किए जाएंगे.

इसके अलावा कवि सम्मेलन, बुक फेयर, लोक वाद्य कार्यक्रम के अलावा हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा. स्कूलों में कहानी पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम के समापन वाले दिन 6 अक्टूबर को शाम को भव्य ब्यास आरती का आयोजन होगा. उत्सव के दौरान मंडी जिले के पर्यटन सर्किटों का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा. इसे लेकर लोगों में अभी से उत्सुकता बन रही है. लोगों का कहना है कि सरकर व प्रशासन का यह पहल सराहनीय है.

ये भी पढ़ें- दो दिन के मंडी प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, करेंगे कई उद्घाटन और शिलान्यास

मंडी: जिला में 4 से 6 अक्टूबर तक छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रशासन द्वारा लोगों को मंडी के समृद्ध इतिहास, कला एवं संस्कृति के विविध पहलुओं से रूबरू करवाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन होगा. इस महोत्‍सव की कार्ययोजना को लेकर डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

उपायुक्त ऋग्‍वेद ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में इतिहास, धर्म, कला व संस्कृति के विविध आख्यान भरे पड़े हैं. देश-विदेश के पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी अपने समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति से अवगत करवाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए भी प्रयास किया जाएगा. तीन दिन के इस उत्सव में शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा.

वीडियो.

छोटी काशी महोत्सव में होंगे ये कार्यक्रम

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी महोत्सव का आगाज भव्य कार्निवल के साथ किया जाएगा. उत्सव में अलग-अलग कलाओं से जोड़ने के उद्देश्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें विभिन्न विभागों के अलावा भारतीय सांस्कृतिक निधि (इनटेक) के मंडी चैप्टर सहित मंडी की अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा.

इसके तहत मंडी और सुंदरनगर में छोटी काशी की थीम पर कलाकारों द्वारा मुख्य दीवारों पर पेंटिग्स की जाएंगी. इंद्रा मार्केट की छत पर पारंपरिक पहनावे का फैशन शो और फूड फेस्टीवल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा लैप्स इन द स्काई व पतंगबाजी के आयोजन होगा.

उत्सव के दौरान इंद्रा मार्केट परिसर में तीन सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएंगी. घंटाघर पर लेजर लाइट व साउंड शो के जरिए छोटी काशी का इतिहास दिखाया जाएगा. मंडी के उत्सव में लिटरेरी कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंडी कलम व चित्रों की प्रदर्शनी, लोकगीत व कलाओं पर सेमीनार आयोजित किए जाएंगे.

इसके अलावा कवि सम्मेलन, बुक फेयर, लोक वाद्य कार्यक्रम के अलावा हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा. स्कूलों में कहानी पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम के समापन वाले दिन 6 अक्टूबर को शाम को भव्य ब्यास आरती का आयोजन होगा. उत्सव के दौरान मंडी जिले के पर्यटन सर्किटों का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा. इसे लेकर लोगों में अभी से उत्सुकता बन रही है. लोगों का कहना है कि सरकर व प्रशासन का यह पहल सराहनीय है.

ये भी पढ़ें- दो दिन के मंडी प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, करेंगे कई उद्घाटन और शिलान्यास

Intro:मंडी : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुसार मंडी शहर में अक्तूबर महीने में छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 4 से 6 अक्टूबर तक चलने वाले इस उत्सव में लोगों को मंडी के समृद्ध इतिहास, कला एवं संस्कृति के विविध पहलुओं से रूबरू करवाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने छोटी काशी महोत्‍सव की कार्ययोजनाा का खाका बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।




Body:उपायुक्त ने कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में इतिहास, धर्म, कला व संस्कृति के विविध आख्यान भरे पड़े हैं। देश-विदेश के पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी अपने समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति से अवगत करवाने एवं इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन के इस उत्सव में शहर में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा।

----
छोटी काशी महोत्सव में होंगे ये कार्यक्रम
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी महोत्सव का आगाज भव्य कार्निवल के साथ किया जाएगा। उत्सव में अलग-अलग कलाओं से जोड़ने के उद्देश्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें विभिन्न विभागों के अलावा भारतीय सांस्कृतिक निधि (इनटेक) के मंडी चैप्टर सहित मंडी की अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। इसके तहत मंडी और सुंदरनगर में छोटी काशी की थीम पर कलाकारों द्वारा मुख्य दीवारों पर पेंटिग्स की जाएंगी। इंद्रा मार्किट की छत पर पारंपरिक पहनावे का फैशन शो ओर फूड फेस्टीवल का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा ‘लैप्स इन द स्काई’ व पतंगबाजी के आयोजन किए जाएंगे। उत्सव के दौरान इंद्रा मार्केट परिसर में तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। घंटाघर पर लेजर लाईट व साउंड शो के जरिए छोटी काशी का इतिहास दिखाया जाएगा। उत्सव में लिटरेरी कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंडी कलम व चित्रा की प्रदर्शनी, लोकगीत व कलाओं पर सेमीनार आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा कवि सम्मेलन, बुक फेयर, लोक वाद्य कार्यक्रम के अलावा हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा। स्कूलों में कहानी पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन वाले दिन 6 अक्तूबर को शाम को भव्य ब्यास आरती का आयोजन होगा। उत्सव के दौरान मंडी जिले के पर्यटन सर्किटों का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

बाइट : ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडी।


Conclusion:इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पंकज शर्मा, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, भारतीय सांस्कृतिक निधि संस्था के मंडी चैप्टर के संयोजक नरेश मल्होत्रा, सह संयोजक अनिल शर्मा, हिमाचल दर्शन आर्ट गैलरी के संस्थापक बीरबल शर्मा, प्रख्यात साहित्यकार  मुरारी शर्मा, प्रसिद्ध मंडयाली कवि विनोद बहल, मंडी कलम के प्रख्यात चित्रकार राकेश शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.