ETV Bharat / city

लुटती विरासत को देख बौखलाहट में विधायक अनिल शर्मा: मंडी भाजपा - mandi local news

मंडी भाजपा ने विधायक अनिल शर्मा पर आरोप (BJP accuses MLA Anil Sharma) लगाए हैं और कहा कि अनिल शर्मा और उनका परिवार मंडी जिले को सीएम जयराम ठाकुर के रूप में मुख्यमंत्री पद मिलने से ईर्ष्या की भावना से ग्रस्त हो गया है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

BJP accuses MLA Anil Sharma
विधायक अनिल शर्मा
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 5:12 PM IST

मंडी: मंडी सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा पर जिला भाजपा ने कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें संयम और मर्यादा में रहने की सीख दे डाली है. वीरवार को भारतीय जनता पार्टी जिला मंडी के पदाधिकारियों की तरफ से मीडिया को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अनिल शर्मा को यह याद रखना चाहिए कि आज अगर वे (BJP accuses MLA Anil Sharma) विधानसभा में हैं तो भारतीय जनता पार्टी की वजह से ही हैं परंतु वे पुत्रमोह और परिवार की लुटती विरासत को देख कर बौखलाहट में हैं.

बयान में कहा गया कि लंबे समय तक मंडी सदर की जनता को (BJP accuses MLA Anil Sharma) राजनीति की वस्तु मात्र समझने वाले अनिल शर्मा और उनका परिवार मंडी जिले को सीएम जयराम ठाकुर के रूप में मुख्यमंत्री पद मिलने से ईर्ष्या की भावना से ग्रस्त हो गया है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. इसी भावना के चलते उन्होंने सदर की जनता को दरकिनार करते हुए मंडी की जनता से दूरी बनाए रखी और चुनावी वर्ष आते ही झूठ और भ्रामक प्रचार का रास्ता चुना है.

बयान में कहा गया कि मंडी के लिए विश्वविद्यालय, शिवधाम, नगर निगम जैसे कार्य शायद अनिल शर्मा की सोच से भी परे हैं लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्हें धरातल पर उतारा है. कोटली क्षेत्र जो इतने वर्षों तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित था वहां एसडीएम कार्यालय तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की देन है. वर्षों से नेशनल हाईवे का कार्य अटका पड़ा था, लेकिन आज उसके कार्य को भी सरकार के प्रयासों से पूरा किया जा रहा है.

बयान में सदर विधायक पर मौकापरस्त और केवल परिवार तक सीमित रहने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि इन्होंने राजनीति को व्यवसाय बना दिया है. विकास और जनता इनके लिए केवल व्यापार की वस्तु मात्र है. बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सदर विधानसभा में विकास कार्य लगातर जारी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से जिला मंडी की सभी सीटें जीतेगी.

मंडी: मंडी सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा पर जिला भाजपा ने कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें संयम और मर्यादा में रहने की सीख दे डाली है. वीरवार को भारतीय जनता पार्टी जिला मंडी के पदाधिकारियों की तरफ से मीडिया को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अनिल शर्मा को यह याद रखना चाहिए कि आज अगर वे (BJP accuses MLA Anil Sharma) विधानसभा में हैं तो भारतीय जनता पार्टी की वजह से ही हैं परंतु वे पुत्रमोह और परिवार की लुटती विरासत को देख कर बौखलाहट में हैं.

बयान में कहा गया कि लंबे समय तक मंडी सदर की जनता को (BJP accuses MLA Anil Sharma) राजनीति की वस्तु मात्र समझने वाले अनिल शर्मा और उनका परिवार मंडी जिले को सीएम जयराम ठाकुर के रूप में मुख्यमंत्री पद मिलने से ईर्ष्या की भावना से ग्रस्त हो गया है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. इसी भावना के चलते उन्होंने सदर की जनता को दरकिनार करते हुए मंडी की जनता से दूरी बनाए रखी और चुनावी वर्ष आते ही झूठ और भ्रामक प्रचार का रास्ता चुना है.

बयान में कहा गया कि मंडी के लिए विश्वविद्यालय, शिवधाम, नगर निगम जैसे कार्य शायद अनिल शर्मा की सोच से भी परे हैं लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्हें धरातल पर उतारा है. कोटली क्षेत्र जो इतने वर्षों तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित था वहां एसडीएम कार्यालय तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की देन है. वर्षों से नेशनल हाईवे का कार्य अटका पड़ा था, लेकिन आज उसके कार्य को भी सरकार के प्रयासों से पूरा किया जा रहा है.

बयान में सदर विधायक पर मौकापरस्त और केवल परिवार तक सीमित रहने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि इन्होंने राजनीति को व्यवसाय बना दिया है. विकास और जनता इनके लिए केवल व्यापार की वस्तु मात्र है. बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सदर विधानसभा में विकास कार्य लगातर जारी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से जिला मंडी की सभी सीटें जीतेगी.

ये भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर विधायकों की जासूसी का लगाया आरोप, सीएम जयराम ने दिया जवाब

Last Updated : Feb 24, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.