ETV Bharat / city

महिला कांग्रेस की MLA नैहरिया को बर्खास्त करने की मांग, ऐसा नहीं होने पर सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 6:16 PM IST

महिला कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को मंडी उपायुक्त के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजकर धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया को बर्खास्त करने की मांग की है. शनिवार को विधायक की पत्नी और एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने वीडियो जारी कर विधायक पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

mahila-congress-demands-chief-minister-jai-ram-thakur-to-sack-mla-vishal-nehria
फोटो.

मंडी: एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने बीते शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने पति और धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. धर्मशाला में हुई इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित कर विधायक विशाल नेहरिया को बर्खास्त करने की मांग उठाई है.

महिला कांग्रेस का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तुरंत प्रभाव से विशाल नैहरिया को बर्खास्त नहीं करते हैं तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देगी. महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने तक ही सीमित रह गई है, उन्होंने कहा कि आज भाजपा के बड़े मंत्री और नेता महिला उत्पीड़न के मामलों में संलिप्त हैं और सरकार व संगठन उन पर कोई कार्रवाई करने के बजाए, उन्हें बड़े-बड़े पदों पर आसीन कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

वहीं, इससे पूर्व नीतू वर्मा व जैनब चंदेल द्वारा मंडी महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए गए. उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ता को आने वाले लोकसभा उपचुनाव व 2022 के चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे.

बढ़ती मंहगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू चंदेल ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर प्रदेश व केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर भी घेरा, उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते आज महिलाओं की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है और केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल रही है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण नहीं दे पाई भाजपा: जैनब

मंडी: एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने बीते शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने पति और धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. धर्मशाला में हुई इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित कर विधायक विशाल नेहरिया को बर्खास्त करने की मांग उठाई है.

महिला कांग्रेस का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तुरंत प्रभाव से विशाल नैहरिया को बर्खास्त नहीं करते हैं तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देगी. महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने तक ही सीमित रह गई है, उन्होंने कहा कि आज भाजपा के बड़े मंत्री और नेता महिला उत्पीड़न के मामलों में संलिप्त हैं और सरकार व संगठन उन पर कोई कार्रवाई करने के बजाए, उन्हें बड़े-बड़े पदों पर आसीन कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

वहीं, इससे पूर्व नीतू वर्मा व जैनब चंदेल द्वारा मंडी महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए गए. उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ता को आने वाले लोकसभा उपचुनाव व 2022 के चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे.

बढ़ती मंहगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू चंदेल ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर प्रदेश व केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर भी घेरा, उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते आज महिलाओं की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है और केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल रही है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण नहीं दे पाई भाजपा: जैनब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.