ETV Bharat / city

डेढ़ साल से बंद भंडारणु बस सेवा, टैक्सी करके घर पहुंचने को मजबूर लोग

करसोग उपमंडल के (Karsog Sub-Division) अंतर्गत वाया भंडारणु बस सेवा (Via Bhandarnu Bus Service) के लंबे समय से बंद होने के चलते लोग काफी परेशान हैं. यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की वाया भंडारणु भेजी जाने वाली बस सेवा को करीब डेढ़ साल पहले बंद किया गया था, जिस कारण स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

people facing problems due to closere of via bhandarnu bus service
वाया भंडारणु बस सेवा के बंद होने से परेशान लोग
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:10 PM IST

करसोग: करसोग उपमंडल के (Karsog Sub-Division) अंतर्गत वाया भंडारणु बस सेवा (Via Bhandarnu Bus Service) के लंबे समय से बंद होने के चलते लोग काफी परेशान हैं. यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की वाया भंडारणु भेजी जाने वाली बस सेवा को करीब डेढ़ साल पहले बंद किया गया था, जिस कारण स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पीएमजीएसवाई (PMGSY) के तहत लोगों ने सड़क सुविधा से जुड़ने के लिए लाखों की कृषि योग्य भूमि दान की थी और ऐसे में करसोग से नेहरा वाया भंडारणु सड़क का निर्माण कार्य 2003 में पूरा हो पाया था. जिसके बाद स्थानीय जनता की मांग पर परिवहन निगम ने वाया भंडारणु बस सेवा शुरू की थी, लेकिन बाद में परिवहन निगम ने बस सेव को बंद कर दिया था.

वीडियो.

इस तरह से जनता लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रही है. खासकर सिविल अस्पताल करसोग (Civil Hospital Karsog) में इलाज के लिए आने वाले मरीजों सहित बच्चों और बुजुर्गों को बस सेवा बन्द होने से टेक्सी करके घर पहुंचना पड़ रहा है. इसमें बहुत से गरीब लोग तो ऐसे भी है, जिनके पास टेक्सी का किराया चुकाने के लिए पैसे भी नहीं है. इस बस सेवा के बंद होने से लोगों में निगम प्रबंधन के प्रति भारी रोष है.

ग्राम पंचायत भंडारणु (Gram panchayat Bhandarnu) के प्रधान दिलीप कुमार शर्मा का कहना है कि परिवहन निगम ने वाया भंडारणु बस सेवा लंबे समय से बंद है. जिस कारण स्थानीय जनता को (Local people facing Problems) टेक्सी या फिर ऑटो करके घर पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में गरीब लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है. उन्होंने निगम प्रबंधन से लोगों की परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द बस सेवा शुरु करने की मांग की है.

वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो के आरएम (HRTC Karsog Depot RM) सुभाष रंहोत्रा का कहना है कि लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द वाया भंडारणु बस सेवा को शुरु किया जा रहा है. इस बारे में तुरंत प्रभाव से निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस और कांग्रेस विधायक रायजादा के बीच बहस, पूर्व सैनिक की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी

करसोग: करसोग उपमंडल के (Karsog Sub-Division) अंतर्गत वाया भंडारणु बस सेवा (Via Bhandarnu Bus Service) के लंबे समय से बंद होने के चलते लोग काफी परेशान हैं. यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की वाया भंडारणु भेजी जाने वाली बस सेवा को करीब डेढ़ साल पहले बंद किया गया था, जिस कारण स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पीएमजीएसवाई (PMGSY) के तहत लोगों ने सड़क सुविधा से जुड़ने के लिए लाखों की कृषि योग्य भूमि दान की थी और ऐसे में करसोग से नेहरा वाया भंडारणु सड़क का निर्माण कार्य 2003 में पूरा हो पाया था. जिसके बाद स्थानीय जनता की मांग पर परिवहन निगम ने वाया भंडारणु बस सेवा शुरू की थी, लेकिन बाद में परिवहन निगम ने बस सेव को बंद कर दिया था.

वीडियो.

इस तरह से जनता लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रही है. खासकर सिविल अस्पताल करसोग (Civil Hospital Karsog) में इलाज के लिए आने वाले मरीजों सहित बच्चों और बुजुर्गों को बस सेवा बन्द होने से टेक्सी करके घर पहुंचना पड़ रहा है. इसमें बहुत से गरीब लोग तो ऐसे भी है, जिनके पास टेक्सी का किराया चुकाने के लिए पैसे भी नहीं है. इस बस सेवा के बंद होने से लोगों में निगम प्रबंधन के प्रति भारी रोष है.

ग्राम पंचायत भंडारणु (Gram panchayat Bhandarnu) के प्रधान दिलीप कुमार शर्मा का कहना है कि परिवहन निगम ने वाया भंडारणु बस सेवा लंबे समय से बंद है. जिस कारण स्थानीय जनता को (Local people facing Problems) टेक्सी या फिर ऑटो करके घर पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में गरीब लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है. उन्होंने निगम प्रबंधन से लोगों की परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द बस सेवा शुरु करने की मांग की है.

वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो के आरएम (HRTC Karsog Depot RM) सुभाष रंहोत्रा का कहना है कि लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द वाया भंडारणु बस सेवा को शुरु किया जा रहा है. इस बारे में तुरंत प्रभाव से निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना पुलिस और कांग्रेस विधायक रायजादा के बीच बहस, पूर्व सैनिक की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.