मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन
जानकारी के अनुसार औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दवाड़ा नामक स्थान पर रविवार सुबह 11 बजे पहाड़ी से काफी मलबा नेशनल हाईवे पर आ गिरा. स्थानीय प्रशासन ने मौके पर मौजूद मशीनरी की मदद से उस मलबे को एक घंटे के भीतर हटाकर हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे पहाड़ी से पत्थरों का सैलाब आ गया. इसकी चपेट में हाईवे से गुजर रही एक गाड़ी आ गई.
हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
कार में सवार मंडी शहर के रामनगर वार्ड निवासी अजय पाल सिंह(55) और उनकी पत्नी परमिंदर कौर(52) बूरी तरह से घायल हो गए. मौके पर मौजूद पधर उपमंडल के पाली गांव निवासी संदीप कुमार ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में अजय पाल सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी का अस्पताल में उपचार जारी है.
एहतियात के तौर पर हाईवे यातायात के लिए बंद
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी हाईवे से मलबा हटा दिया गया है लेकिन एहतियात के तौर पर हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. स्थिति सामान्य होने के बाद हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लोगों की मांग पर पालमपुर शहर को नगर निगम में स्तरोन्नत कियाः सीएम जयराम