ETV Bharat / city

मंडी में तीन जगह भूस्खलन, घंटों बंद रहा नेशनल हाईवे, TET और CAPF के अभ्यर्थी हुए परेशान - Landslide In Mandi Pathankot NH

मंडी जिले में आज तीन जगह भूस्खलन होने से घंटों नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप रही. पहला भूस्खलन चंडीगढ़-मनाली-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हुआ. जहां 5 घंटे हाईवे बंद रहा. जबकि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर दो जगह भूस्खलन होने से यहां भी यहां भी रूप प्रभावित रहा. इसके अलावा पंडोह के ड्योड में 9 मील के पास भी पहाड़ी से मलवा गिरने के चलते (Landslide in mandi) नेशनल हाईवे दो घंटे बंद रहा. जगह-जगह हुए भूस्खलन के चलते लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

Landslide In Mandi Pathankot NH
मंडी में भूस्खलन
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 1:48 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है. जिससे पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. आए दिन भूस्खलन (landslide in himachal), मकान ढहने, डंगा गिरने और बादल फटने आने के मामले सामने आ रहे हैं. अब भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आज सुबह भूस्खलन हो (Landslide in mandi) गया. जिसके चलते घटों एनएच पर आवाजाही ठप रही और हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. भूस्खलन के चलते टेट और सीएपीएफ की परीक्षा देने के लिए निकले कुछ अभ्यर्थी (TET and CRF exam in mandi) भी यहां फंसे रहे.

जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे राष्ट्रीय उच्च मार्ग पठानकोट-मंडी (एनएच-154) पर गुम्मा के रामू ढाबे के पास भूस्खलन हो गया. एनएच पर मलबा गिरने से 5 घंटे तक ये रूट प्रभावित (traffic jam on Chandigarh Pathankot NH) रहा. वहीं, 9:30 बजे सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया. इसके अलावा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भी मंडी से हनोगी के बीच आज सुबह दो जगह भूस्खलन हुआ. जिस वजह से यहां भी आवाजाही प्रभावित हुई.

मंडी में जगह-जगह भूस्खलन.

वहीं, पंडोह के ड्योड में 9 मील के पास भी पहाड़ी से मलवा गिरने के चलते (heavy rain in mandi) नेशनल हाईवे यातायात के लिए दो घंटे बंद रहा और 8 बजे के करीब नेशनल हाइवे बहाल हुआ. यहां हुए भूस्खलन में एक जीप भी फंस गई थी. गनीमत यह रही की घटना में किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि पंडोह-मंडी रोड पर फोरलेन निर्माण के चलते पहाड़ों की कटिंग का कार्य चला हुआ (Landslide In Mandi Pathankot NH) है. जिस कारण आए दिन पहाड़ी से मलबा गिरने की घटनाएं पेश आ रही हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि दोनों नेशनल हाईवे को बहाल कर दिया गया है. उन्होंने भारी बारिश के चलते वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर संभल कर चलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूस्खलन, मैक्लोडगंज रोड पर पेड़ गिरने से आवाजाही बंद

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है. जिससे पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. आए दिन भूस्खलन (landslide in himachal), मकान ढहने, डंगा गिरने और बादल फटने आने के मामले सामने आ रहे हैं. अब भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आज सुबह भूस्खलन हो (Landslide in mandi) गया. जिसके चलते घटों एनएच पर आवाजाही ठप रही और हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. भूस्खलन के चलते टेट और सीएपीएफ की परीक्षा देने के लिए निकले कुछ अभ्यर्थी (TET and CRF exam in mandi) भी यहां फंसे रहे.

जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे राष्ट्रीय उच्च मार्ग पठानकोट-मंडी (एनएच-154) पर गुम्मा के रामू ढाबे के पास भूस्खलन हो गया. एनएच पर मलबा गिरने से 5 घंटे तक ये रूट प्रभावित (traffic jam on Chandigarh Pathankot NH) रहा. वहीं, 9:30 बजे सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया. इसके अलावा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भी मंडी से हनोगी के बीच आज सुबह दो जगह भूस्खलन हुआ. जिस वजह से यहां भी आवाजाही प्रभावित हुई.

मंडी में जगह-जगह भूस्खलन.

वहीं, पंडोह के ड्योड में 9 मील के पास भी पहाड़ी से मलवा गिरने के चलते (heavy rain in mandi) नेशनल हाईवे यातायात के लिए दो घंटे बंद रहा और 8 बजे के करीब नेशनल हाइवे बहाल हुआ. यहां हुए भूस्खलन में एक जीप भी फंस गई थी. गनीमत यह रही की घटना में किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि पंडोह-मंडी रोड पर फोरलेन निर्माण के चलते पहाड़ों की कटिंग का कार्य चला हुआ (Landslide In Mandi Pathankot NH) है. जिस कारण आए दिन पहाड़ी से मलबा गिरने की घटनाएं पेश आ रही हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि दोनों नेशनल हाईवे को बहाल कर दिया गया है. उन्होंने भारी बारिश के चलते वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर संभल कर चलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में भूस्खलन, मैक्लोडगंज रोड पर पेड़ गिरने से आवाजाही बंद

Last Updated : Aug 7, 2022, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.