ETV Bharat / city

करसोग में 2 महीने से नहीं मिला सरसों तेल, CM हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी नहीं ली सुध - करसोग में 2 महीने से नहीं मिला सरसों तेल

mustard oil not available in karsog depot, जिला मंडी के उपमंडल करसोग में लगभग 9000 से ज्यादा परिवारों के लोगों को 2 महीने से डिपो पर तेल नहीं मिला है. ऐसे में लोग मजबूरन बाजार से महंगा तेल खरीदना को मजबूर हैं. चुराग गोदाम के तहत सस्ते राशन के कुल 29 डिपो हैं. इन डिपो के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को जुलाई महीने में भी सरसों को तेल नहीं मिला था.

karsog people did not get mustard oil
करसोग में 2 महीने से नहीं मिला सरसों तेल
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 11:52 AM IST

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत आने वाले उपमंडल करसोग के हजारों परिवार बाजार से महंगा तेल खरीदने को मजबूर हैं. दरअसल हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चुराग स्थित डिपो में 9,634 परिवारों को दो महीने से सरसों का तेल नहीं मिला (karsog people did not get mustard oil) है. चुराग गोदाम के तहत सस्ते राशन के कुल 29 डिपो है. इन डिपो के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को जुलाई महीने में भी सरसों को तेल नहीं दिया गया. इसी तरह अगस्त महीने की भी अब 26 तारीख हो गई है, लेकिन अभी तक किसी भी उचित मूल्य की दुकान में तेल नहीं पहुंचा है.

ऐसे में विकासखंड चुराग के अंतर्गत बगशाड़ पंचायत के शाऊंगी और बागशाड़ गांव से दो लोगों ने सीएम हेल्पलाइन के 1100 नंबर में भी शिकायत की है, लेकिन इसके बाद भी उचित मूल्य की दुकानों में तेल की सप्लाई नहीं पहुंची (mustard oil not available in karsog depot) है. इसके अतिरिक्त सिविल सप्लाई के करसोग स्थित होल सेल गोदाम के तहत डिपो की संख्या 47 है. जहां सरसों के तेल की सप्लाई पहुंचनी शुरू हो गई है. ऐसे में अब सभी डिपो में दो महीने की सप्लाई भेजी जा रही है.

बता दें कि उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं को बाजार से सस्ते भाव पर तेल दिया जा रहा है. जिसमें एनएफएसए उपभोक्ताओं को सरसों तेल 134 रुपए लीटर, एपीएल उपभोक्ताओं को 139 व टैक्स पेयर को 149 रुपए लीटर दिया जा रहा है. बाजार से सरसों के तेल का भाव 180 से 220 रुपए प्रति लीटर (mustard oil not available in Churag depot) है. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन शर्मा का कहना है कि चुराग स्थित होलसेल गोदाम को एक या दो दिनों में तेल की सप्लाई पहुंच जाएगी. जिसके बाद सभी डिपो को तुरंत प्रभाव से सरसों का तेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को दो महीने की सप्लाई एक साथ दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: लंपी वायरस से बचाव के लिए सरकार उठा रही हर कदम, गोशालाओं में टीकाकरण के लिए विशेष अभियान

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत आने वाले उपमंडल करसोग के हजारों परिवार बाजार से महंगा तेल खरीदने को मजबूर हैं. दरअसल हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चुराग स्थित डिपो में 9,634 परिवारों को दो महीने से सरसों का तेल नहीं मिला (karsog people did not get mustard oil) है. चुराग गोदाम के तहत सस्ते राशन के कुल 29 डिपो है. इन डिपो के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को जुलाई महीने में भी सरसों को तेल नहीं दिया गया. इसी तरह अगस्त महीने की भी अब 26 तारीख हो गई है, लेकिन अभी तक किसी भी उचित मूल्य की दुकान में तेल नहीं पहुंचा है.

ऐसे में विकासखंड चुराग के अंतर्गत बगशाड़ पंचायत के शाऊंगी और बागशाड़ गांव से दो लोगों ने सीएम हेल्पलाइन के 1100 नंबर में भी शिकायत की है, लेकिन इसके बाद भी उचित मूल्य की दुकानों में तेल की सप्लाई नहीं पहुंची (mustard oil not available in karsog depot) है. इसके अतिरिक्त सिविल सप्लाई के करसोग स्थित होल सेल गोदाम के तहत डिपो की संख्या 47 है. जहां सरसों के तेल की सप्लाई पहुंचनी शुरू हो गई है. ऐसे में अब सभी डिपो में दो महीने की सप्लाई भेजी जा रही है.

बता दें कि उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं को बाजार से सस्ते भाव पर तेल दिया जा रहा है. जिसमें एनएफएसए उपभोक्ताओं को सरसों तेल 134 रुपए लीटर, एपीएल उपभोक्ताओं को 139 व टैक्स पेयर को 149 रुपए लीटर दिया जा रहा है. बाजार से सरसों के तेल का भाव 180 से 220 रुपए प्रति लीटर (mustard oil not available in Churag depot) है. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन शर्मा का कहना है कि चुराग स्थित होलसेल गोदाम को एक या दो दिनों में तेल की सप्लाई पहुंच जाएगी. जिसके बाद सभी डिपो को तुरंत प्रभाव से सरसों का तेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को दो महीने की सप्लाई एक साथ दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: लंपी वायरस से बचाव के लिए सरकार उठा रही हर कदम, गोशालाओं में टीकाकरण के लिए विशेष अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.