मंडी : देहरादून में शनिवार को आयोजित पास आउट परेड में जोगिंद्रनगर के लेफ्टिनेंट योगेंद्र सिंह ठाकुर ने सीनियर अंडर ऑफिसर के रूप में परेड का नेतृत्व कर जिला और क्षेत्र का नाम रोशन किया. क्षेत्र के दारट बगला गांव के 21 वर्षीय योगेंद्र सिंह ठाकुर को लेफ्टिनेंट ऑफिसर के रैंक से नवाजा गया
इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. माता-पिता और अन्य रिशतेदारों ने भी एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी जाहिर की. वहीं, इस खुशी के मौके पर उन्हें इस बात का अफसोस है कि कोरोना संकट के चलते इस उपलब्धि को सांझा करने के लिए उनके माता-पिता वहां मौजूद नहीं थे.
बता दें कि योगेंद्र की शुरूआती पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर बालकरूपी से हुई और आठवीं कक्षा पास करने के बाद वह राष्ट्रीय मिल्ट्री स्कूल जिला सोलन के लिए चुने गए. इसके उपरांत उन्होंने वहां पर अगली शिक्षा हासिल की. इसके बाद योगेंद्र ने एनडीए की परीक्षा पास कर महाराष्ट्र के पूना में स्थित खड़कवासला अकादमी में सैन्य अधिकारी का प्रशिक्षण लिया. वहां, से तीन साल का प्रशिक्षण लेने के बाद वह वर्ष 2019 में आईएमए देहरादून पहुंचे. जहां, शनिवार को योगेंद्र को लेफ्टिनेंट के पद से नवाजा गया.
योगेंद्र के पिता अनिल ठाकुर गुम्मा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में प्रधानाचार्य हैं और माता बीना देवी गृहणी हैं. उनका परिवार पिछली तीन पीढ़ियों से सेना में रह कर देश सेवा कर रहा है और चौथी पीढ़ी में योगेंद्र सिंह भी सेना में शामिल हो गए हैं.