ज्वालामुखी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते मंदी का दौर चल रहा है. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के दाम भी बार-बार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे टैक्सी ऑपरेटर सरकार से खफा नजर आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके टैक्स और इंश्योरेंस माफ किए जाए, ताकि उनको कुछ राहत मिल सके.
टैक्सी ऑपरेटर रामपाल ने बताया कि सरकार टैक्सी ऑपरेटर्स की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है और पेट्रोल सहित डीजल के दामों में बढ़ोतरी दिन प्रतिदिन कर रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं ने अपनी जमीन बैंकों में गिरवी रखकर ऋण लेकर टैक्सी खरीदी है, लेकिन कोरोना महामारी के वजह से उनका व्यवसाय धीमा हो गया है.
टैक्सी ऑपरेटर रामपाल ने कहा कि सरकार को टैक्सी ऑपरेटर्स के टैक्स और इंश्योरेंस माफ करना चाहिए, ताकि कोरोना सकंट काल में राहत मिल सके. साथ ही पेट्रोल और डीजल के रेट काम करना चाहिए, जिससे टैक्सी ऑपरेटर्स के साथ-साथ आम लोग भी राहत की सांस ले सके.
बता दें कि कांगड़ा में पेट्रोल 78.20 रुपये, जबकि डीजल 71.47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा शिमला में पेट्रोल 79.21 रुपये, जबकि डीजल 72.37 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मंडी में आज पेट्रोल 78.52 रुपये, जबकि डीजल 71.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
हमीरपुर में पेट्रोल 81.13 रुपये, जबकि डीजल में 72.65 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चंबा में पेट्रोल 78.79 रुपये जबकि डीजल में 72.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. किन्नौर में पेट्रोल 80.06 रुपये जबकि डीजल 73.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज चंबा की पैथोलॉजी लैब में डॉक्टर्स की तैनाती, नहीं जाना पड़ेगा आईजीएमसी-टांडा