मंडी: गर्मियों में जिन इलाकों में पानी की किल्लत होती है, वहां पर विभाग पीने के पानी की पूर्ति हर हाल में तय करे. बरसात आने तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी छुट्टी पर न जाएं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इलाके में पानी की कमी न हो. ये बात आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हमीरपुर सर्किल के अधिकारियों व कर्मचारियों से कही.
महेन्द्र सिंह ठाकुर मंगलवार को धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित बैठक में पूरे सर्किल के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने अधूरे पड़े कार्यों अथवा जो अभी शुरू नहीं किए गए हैं, उन्हें बिना देरी के शुरु करने को कहा और कोताही न बरतने की हिदायत दी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की युवती से कथित बलात्कार मामले में नया मोड़, फॉरेंसिक रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि
टैंकरों से नहीं की जाएगी पानी की पूर्ति
आईपीएच मंत्री ने कहा कि प्रदेश के चारों जोन के मुख्य अभियंताओं तथा अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक कर जल्द ही सूखे की किसी भी सम्भावना से निपटने के लिये व्यापक कार्य योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पीने के पानी की पूर्ति केवल विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से ही की जायेगी. कहीं पर भी टैंकरों द्वारा पीने के पानी की पूर्ति नहीं की जायेगी, अगर कहीं पर आवश्यकता पड़ती है तो प्रशासन विभाग से अनुमति लेकर ही टैंकरों द्वारा पानी की पूर्ति सुनिश्चित करेगा.
ये भी पढ़ें: जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई करने को मजबूर नौनिहाल, बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे अभिभावक
सड़कों के निर्माण में रखें गुणवत्ता का ध्यान
इसके उपरान्त महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग सर्किल हमीरपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भी समीक्षा बैठक की. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखे और शुरु हो चुके कार्य को गति प्रदान करें. नए कार्यों की डीपीआर बनाकर सौंपें. क्षेत्र के सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए योजना बना कर कार्य करें. अधिकारी अपने दायित्व निभाने में कोताही न बरतें. इससे पहले भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रजत ठाकुर ने आईपीएच मंत्री के समक्ष लोगों की समस्यायें तथा मांगे रखीं.
ये भी पढ़ें: कुष्ठ रोगियों को डेढ़ साल बाद मिले आशियाने, पहली बार तैयार किया गया प्रीफैबरीकेटेड ढांचा