सरकाघाट/मंडीः देशभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को महिलाओं के द्वारा अलग अंदाज से मनाया गया. सरकाघाट की रिस्सा पंचायत में महिलाओं ने महिला दिवस को कुछ इस तरह से मनाया कि यह यादगार बन गया. यहां महिलाओं ने एक स्थान पर एकत्रित होकर घंटों तक नाचते-गाते महिला दिवस मनाया.
पढे़ंः सिरमौर फूड फेस्टिवल
सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रहा वीडियो
महिलाओं के नाचने-गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रहा है. गांव की महिलाओं के द्वारा कई स्थानीय गानों पर खूब नृत्य किया गया. यहां न केवल जवान महिलाएं नाचीं बल्कि बुजुर्ग महिलाओं ने भी खूब डांस किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान लता देवी ने की. उन्होंने इस दौरान मौजूद महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया.
महिलओं का बढ़ाया गया मनोबल
इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने वाले महिला मंडल का भी मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!