ETV Bharat / city

ज्वालाजी पहुंचे RSS के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार, धारा 370 पर कही ये बात - धर्मशाला

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार मां ज्वाला के दरबार पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब देश एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता इसलिए अलगाववादियों को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार रहे.

ज्वालाजी पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 8:18 PM IST

कांगड़ा/ज्वालामुखी: जिले के मां ज्वाला के दरबार में शुक्रवार को आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार पर पूरा विश्वास है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करके एकता और अखंडता को सुरक्षित करने के लिए सक्षम है.

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा 35ए और अनुछेद अस्थाई 370 ये अलग प्रेसिडेंट, अलग प्राइम मिनिस्टर, अलग संविधान, अलग नागरिकता और अलग एजेंडा यानि देश की एकता और अखण्डता के लिए खतरनाक संदेश है. उन्होंने कहा कि आज की सरकार का संकल्प ये है कि इन चीजों से भारत को मुक्त करेंगे.

Indresh kumar visits jwalaji kangra
ज्वालाजी पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार

इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत के करोड़ों अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, जैन और पादरी हैं. वे एक प्रेजिडेंट, एक प्राइम मिनिस्टर, एक संविधान, एक नागरिकता और एक एजेंडे में जी सकते हैं, तो फिर लाखों को जीने में तकलीफ क्यों. इंद्रेश ने कहा कि इसका मतलब है वे कहीं न कहीं अलगाववाद, आतंकवाद और हिंसा के शिकार हैं और इसलिए इसे हटाना सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं घोषित की है. उन्होंने कहा की देश में अब एक जनआंदोलन बनना चाहिए. अब देश में अलग प्रसिडेंट, अलग प्राइम मिनिस्टर व अलग धाराएं आदि समाप्त करनी चाहिए.

पढ़ें-धन्यवाद कार्यक्रम में बोले सांसद किशन कपूर, अधूरे कार्यों को पूरा करने का करूंगा प्रयास

इंद्रेश कुमार ने कहा कि किसी भी नेता ने ये कोशिश नहीं की है कि कश्मीर घाटी में शांति का माहौल बने और यहां जो लोग विस्थापित हुए हैं वे वापिस आकर बस सकें. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों, पत्थरबाजों और पाकिस्तानी एलिमेंट्स का समर्थन करना इन नेताओं और दलों ने यही काम किया है और अलग संविधान, अलग प्राइम मिनिस्टर व अन्य के लिए डटे रहे. जबकि 70 साल में सिद्ध हो गया है कि जम्मू- कश्मीर-लद्धाख जो राज्य आज तक मुख्य धारा में आना चाहिए था उससे वह भटका हुआ है और पूरे विकास पर ग्रहण लगा हुआ है.

Indresh kumar visits jwalaji kangra
ज्वालाजी पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार

इंद्रेश ने कहा कि अगर कश्मीरी पंडितों ने फाहरुख अब्दुल्ला के साथ ट्रीटमेंट किया है तो ये उनका स्वभाविक रोष है, जिसको घर से बेघर होकर वे भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज कश्मीरी पंडितों ने अपना रोष व्यक्त किया है वे ठीक किया है. इंद्रेश ने कहा कि अभी भी मौका है ये दल सीधे रास्ते पर आए बल्कि आज वहां ये मुहिम चाहिए कि जो पाकिस्तान के कब्जे में अवैध कश्मीर है पाकिस्तान उसको खाली करे और अखंड जम्मू- कश्मीर पूरे भारत का हिस्सा बने.

पढे़ं- नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, 4 युवक गिरफ्तार

इंद्रेश ने कहा कि वे मांग करते हैं कि अलगाववादियों को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार रहे कि अब एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. इंद्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य पर वे योग्य काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

जानकारी देते आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार

वहीं, इंद्रेश कुमार ने कहा कि अनेक दिन पूर्व मां ज्वाला कस दरबार में एक अनुष्ठान इसलिए रखा गया कि भारत को स्थिर व मजबूत सरकार मिले. उसके लिए यहां के पुजारियों व अन्य विद्वानों ने उस अनुष्ठान को सम्पन्न किया. उसका परिणाम भी आज सामने है मां ज्वाला के आशीर्वाद के रूप में बीजेपी 300 प्लस, एनडीए 350 प्लस में प्रचंड बहुमत के साथ आई. इंद्रेश ने कहा कि आज इस अनुष्ठान की पूर्ण आहुति थी और पिछली बार मां के दरबार में आने के दौरान संकल्प लिया गया था ऐसे में इस अनुष्ठान की प्रक्रिया पूरी की गई.

कांगड़ा/ज्वालामुखी: जिले के मां ज्वाला के दरबार में शुक्रवार को आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार पर पूरा विश्वास है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करके एकता और अखंडता को सुरक्षित करने के लिए सक्षम है.

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा 35ए और अनुछेद अस्थाई 370 ये अलग प्रेसिडेंट, अलग प्राइम मिनिस्टर, अलग संविधान, अलग नागरिकता और अलग एजेंडा यानि देश की एकता और अखण्डता के लिए खतरनाक संदेश है. उन्होंने कहा कि आज की सरकार का संकल्प ये है कि इन चीजों से भारत को मुक्त करेंगे.

Indresh kumar visits jwalaji kangra
ज्वालाजी पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार

इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत के करोड़ों अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, जैन और पादरी हैं. वे एक प्रेजिडेंट, एक प्राइम मिनिस्टर, एक संविधान, एक नागरिकता और एक एजेंडे में जी सकते हैं, तो फिर लाखों को जीने में तकलीफ क्यों. इंद्रेश ने कहा कि इसका मतलब है वे कहीं न कहीं अलगाववाद, आतंकवाद और हिंसा के शिकार हैं और इसलिए इसे हटाना सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं घोषित की है. उन्होंने कहा की देश में अब एक जनआंदोलन बनना चाहिए. अब देश में अलग प्रसिडेंट, अलग प्राइम मिनिस्टर व अलग धाराएं आदि समाप्त करनी चाहिए.

पढ़ें-धन्यवाद कार्यक्रम में बोले सांसद किशन कपूर, अधूरे कार्यों को पूरा करने का करूंगा प्रयास

इंद्रेश कुमार ने कहा कि किसी भी नेता ने ये कोशिश नहीं की है कि कश्मीर घाटी में शांति का माहौल बने और यहां जो लोग विस्थापित हुए हैं वे वापिस आकर बस सकें. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों, पत्थरबाजों और पाकिस्तानी एलिमेंट्स का समर्थन करना इन नेताओं और दलों ने यही काम किया है और अलग संविधान, अलग प्राइम मिनिस्टर व अन्य के लिए डटे रहे. जबकि 70 साल में सिद्ध हो गया है कि जम्मू- कश्मीर-लद्धाख जो राज्य आज तक मुख्य धारा में आना चाहिए था उससे वह भटका हुआ है और पूरे विकास पर ग्रहण लगा हुआ है.

Indresh kumar visits jwalaji kangra
ज्वालाजी पहुंचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार

इंद्रेश ने कहा कि अगर कश्मीरी पंडितों ने फाहरुख अब्दुल्ला के साथ ट्रीटमेंट किया है तो ये उनका स्वभाविक रोष है, जिसको घर से बेघर होकर वे भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज कश्मीरी पंडितों ने अपना रोष व्यक्त किया है वे ठीक किया है. इंद्रेश ने कहा कि अभी भी मौका है ये दल सीधे रास्ते पर आए बल्कि आज वहां ये मुहिम चाहिए कि जो पाकिस्तान के कब्जे में अवैध कश्मीर है पाकिस्तान उसको खाली करे और अखंड जम्मू- कश्मीर पूरे भारत का हिस्सा बने.

पढे़ं- नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, 4 युवक गिरफ्तार

इंद्रेश ने कहा कि वे मांग करते हैं कि अलगाववादियों को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार रहे कि अब एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. इंद्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य पर वे योग्य काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

जानकारी देते आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार

वहीं, इंद्रेश कुमार ने कहा कि अनेक दिन पूर्व मां ज्वाला कस दरबार में एक अनुष्ठान इसलिए रखा गया कि भारत को स्थिर व मजबूत सरकार मिले. उसके लिए यहां के पुजारियों व अन्य विद्वानों ने उस अनुष्ठान को सम्पन्न किया. उसका परिणाम भी आज सामने है मां ज्वाला के आशीर्वाद के रूप में बीजेपी 300 प्लस, एनडीए 350 प्लस में प्रचंड बहुमत के साथ आई. इंद्रेश ने कहा कि आज इस अनुष्ठान की पूर्ण आहुति थी और पिछली बार मां के दरबार में आने के दौरान संकल्प लिया गया था ऐसे में इस अनुष्ठान की प्रक्रिया पूरी की गई.


---------- Forwarded message ---------
From: Nitesh Kumar <jminitesh@gmail.com>
Date: Fri, Jun 14, 2019, 4:40 PM
Subject: Video
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अलगाववादियों को सबक सिखाने के लिए तैयार रहे जनता, एकता और अखंडता से नही कोई समझौता : इंद्रेश

माँ ज्वाला के चरणों मे शीश नभाने के बाद पत्रकारों से अनोपचारिक बातचीत में बोले इंद्रेश
कहा- अबकी सरकार का है संकल्प, धारा 370 से मुक्त करेंगे भारत को ओर हमें पूरा विश्वास है सरकार पर
ज्वालामुखी, 14 जून (नितेश): आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमें अबकी सरकार पर पूरा विश्वास है कि वह जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म करके एकता और अखंडता को सुरक्षित व मजबूत करने के लिए सक्षम है, साथ ही इसे लेकर जो भी उपाय होंगे वह करेंगे। शुक्रवार को ज्वाला माँ के दरबार मे शीश नभाने के बाद पत्रकारों से अनोपचारिक बातचीत करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि 35 ए ओर अनुछेद अस्थाई 370 ये है अलग प्रेजिडेंट, अलग प्राइममिनिस्टर, अलग सँविधान, अलग नागरिकता ओर अलग एजेंडा यानी देश की एकता और अखण्डता के लिए खतरनाक सन्देश है ओर आज की सरकार का संकल्प भी है कि इन चीजों से मुक्त भारत को करेंगे।  इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत के करोड़ो करोड़ अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम है, ईसाई है, बौद्ध है, सिख है, जैन है और पादरी है वह एक प्रेजिडेंट, एक प्राइममिनिस्टर, एक सँविधान, एक नागरिकता ओर एक एजेंडे में जी सकते है तो फिर लाखो लाखो जीने में तकलीफ कयूं। इंद्रेश ने कहा कि इसका मतलब है वह कहीं न कहीं अलगाववाद, आतंकवाद और हिंसा के शिकार है और इसलिए ये हटाना सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं घोषित की है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है सरकार पर वह इन सभी को खत्म करेगी। उन्होंने कहा की देश मे अंदर अब एक जनआंदोलन बनना चाहिए कि अब देश मे अलग प्रसिडेंट, अलग प्राइममिनिस्टर व अलग धाराएं आदि समाप्त करें, वही जो इसकी मांग करते है अलगाववादी उनको जनता सबक सिखाने के लिए तैयार रहे कि अब एकता और अखंडता से कोई समझौता नही किया जा सकता। इंद्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर के राज्य पर योग्य काम कर रहे है ओर आगे सरकार को कोई भी आवश्यकता पड़ेगी तो वह करेंगे।
जम्मू कश्मीर पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि किसी भी नेता ने ये प्रयास नही किया कि कश्मीर घाटी में शांति का माहौल बने और यहां जो लोग विस्थापित हुए है वह वापिस आकर बस सके। इंद्रेश ने कहा कि आतंकभदियो, पत्थरबाज ओर पाकिस्तानी एलिमेंट का समर्थन करना इन नेताओं और दलों ने यही काम किया है ओर अलग संविधान, अलग प्राइममिनिस्टर व अन्य के लिए डटे रहे, जबकिं 70 साल में सिद्ध हो गया कि जम्मू कश्मीर लद्धाख जो राज्य आज तक मुख्य धारा में आना चाहिए था उससे वह भटका हुआ है और पूरे विकास पर ग्रहण लगा हुआ है  इंद्रेश ने कहा कि अगर कश्मीरी पंडितों ने फाहरुख अब्दुल्ला के साथ ट्रीटमेंट किया है तो ये उनका स्वभाभिक वह रोष है जिसको घर से बेघर होकर वह भुगत रहे है।  उन्होंने कहा कि आज कश्मीरी पंडितों ने अपना रोष व्यक्त किया है वह ठीक किया है। इंद्रेश ने कहा कि अभी भी मौका है ये दल सीधे रास्ते पर आए बल्कि आज वहां ये मुहिम चाहिए कि जो पाकिस्तान के कब्जे में अवैध कश्मीर है पाकिस्तान उसको खाली करे और अखंड जम्मू कश्मीर पूरे भारत का हिस्सा बने। 


ज्वालाजी में पहुँचने का किया जिक्र
ज्वालाजी में पहुँचने का जिक्र भी इस दौरान इंद्रेश कुमार ने पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि अनेक दिन पूर्व मां ज्वाला कस दरबार मे एक अनुष्ठान इसलिए रखा गया कि भारत को स्थिर व मजबूत सरकार मिले। उसके लिए यहां के पुजारियों व अन्य विद्वानों ने उस अनुष्ठान को सम्पन्न किया। उसका परिणाम भी आज सामने है माँ ज्वाला के आशीर्वाद के रूप में। बी जे पी 300 प्लस एन डी ए 350 प्लस में प्रचंड बहुमत के साथ आई। इंद्रेश ने कहा कि आज इस अनुष्ठान की पूर्ण आहुति थी और पिछली बार माँ के दरबार मे आने के दौरान संकल्प लिया गया था ऐसे में इस अनुश्ठान की प्रक्रिया पूरी की गई।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.