ETV Bharat / city

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर पत्थर गिरने के कारण फंसे सैकड़ों वाहन, छोटी गाड़ियों को किया गया डायवर्ट

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह से औट तक पहाड़ी से पत्‍थर गिरने की वजह से लंबा जाम लग गया है. वहीं, छोटे वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:13 AM IST

मंडी: मनाली चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह से औट तक पहाड़ी से पत्‍थरों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण सैकड़ों वाहन हाईवे पर फंस गए हैं. जिसके चलते सैलानियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खराब मौसम व पत्‍थरों के गिरने की सूचना मिलने के बाद मंडी पुलिस ने मंडी से कुल्‍लू जा रहे छोटे वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट कर दिया है.

बता दें कि बुधवार रात से पहाड़ी से पत्‍थर गिर रहे हैं. हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि हणोगी से औट तक इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य जारी हैं. इस बीच पहाड़ी से लगातार पत्‍थर व चट्टानें गिर रही हैं जिससे इस मार्ग पर सफर करना सुरक्षित नहीं है. बता दें कि पहाड़ी दरकने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने आईआईटी मंडी की मदद से सेंसर भी लगाए हैं.

manali-chandigarh highway
मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर लगा जाम

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मंडी से कुल्लू सड़क मार्ग पर कुछ जगहों पर पत्‍थर गिरने की सूचना मिली है जिसे ध्‍यान में रखते हुए छोटे वाहनों को यातायात के लिए डायवर्ट किया गया है. उन्‍होंने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

manali-chandigarh highway
चट्टान गिरने के कारण फंसे वाहन

मंडी: मनाली चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह से औट तक पहाड़ी से पत्‍थरों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण सैकड़ों वाहन हाईवे पर फंस गए हैं. जिसके चलते सैलानियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खराब मौसम व पत्‍थरों के गिरने की सूचना मिलने के बाद मंडी पुलिस ने मंडी से कुल्‍लू जा रहे छोटे वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट कर दिया है.

बता दें कि बुधवार रात से पहाड़ी से पत्‍थर गिर रहे हैं. हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि हणोगी से औट तक इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य जारी हैं. इस बीच पहाड़ी से लगातार पत्‍थर व चट्टानें गिर रही हैं जिससे इस मार्ग पर सफर करना सुरक्षित नहीं है. बता दें कि पहाड़ी दरकने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने आईआईटी मंडी की मदद से सेंसर भी लगाए हैं.

manali-chandigarh highway
मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर लगा जाम

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मंडी से कुल्लू सड़क मार्ग पर कुछ जगहों पर पत्‍थर गिरने की सूचना मिली है जिसे ध्‍यान में रखते हुए छोटे वाहनों को यातायात के लिए डायवर्ट किया गया है. उन्‍होंने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

manali-chandigarh highway
चट्टान गिरने के कारण फंसे वाहन
Intro:मंडी। मनाली चंडीगढ़ हाइवे पर पंडोह से औट तक पहाड़ी से पत्‍थरों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जोकि जानलेवा भी साबित हो सकता है। बुधवार रात्रि से पहाड़ी से पत्‍थर गिर रहे हैं। खराब मौसम व पत्‍थरों के गिरने की सूचन पर एतिहातन मंडी पुलिस ने मंडी से कुल्‍लू जा रहे छोटे वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट कर दिया है। पूर्व में भी यहां वाहनों में पत्‍थर गिरने से कई मौतें हो चुकी हैं। जबकि इसका कहर जारी है।
Body:वीरवार सुबह से छोटे वाहनों को कटौला होकर कुल्‍लू भेजा जा रहा है। जबकि बड़े वाहन सामान्‍य ही जा रहे हैं। हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और पत्‍थरों के गिरने की सूचना पर बड़े वाहनों को पंडोह में रोका जा सकता है। हणोगी से लेकर औट तक इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य जाेरों पर हैं। इस बीच पहाड़ी से लगातार पत्‍थर व चट्टानें गिर रही हैं। जिससे इस सड़क मार्ग पर सफर सुरक्षित नहीं रहा है। हणोगी से औट तक जगह जगह पहाड़ी दरकने के खतरे को देेखते हुए प्रशासन ने आईआईटी मंडी की मदद से सेंसर भी लगाए हैं ताकि मूवमेंट पर यातायात को रोककर बड़ा खतरा टाला जा सके, लेकिन इस बरसात में पुलिस कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मंडी से कुल्लू सड़क मार्ग पर कुछ जगहों में पत्‍थर गिरने की सूचना मिली है। जिसे ध्‍यान में रखते हुए छोटे वाहनों को यातायात के लिए डायवर्ट किया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्‍होंने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।



Conclusion:बता दें कि बुधवार देरशाम करीब नौ बजे एक जीप पर बड़ी चट्टान गिर गई थी। चट्टान जीप के पिछले हिस्‍से में गिरी। जिस वजह से पांच जानें बाल बच गई। यदि यह चट्टान यात्री वाहन पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसे हादसों से सबक लेते हुए मंडी पुलिस ने वीरवार सुबह से यातायात डायवर्ट करने का फैसला लिया है। इसके लिए पुलिस जवान छोटे वाहनों को कटौला होकर जाने की सलाह दे रहे हैं।

Note - हणोगी से औट तक के फाइल शॉटस भेजे गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.