ETV Bharat / city

Illegal Liquor in Karsog: करसोग में ढाबे में 25 बोतल अवैध शराब और 6 बीयर की बोतलें भी बरामद

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 3:44 PM IST

हिमाचल प्रदेश राज्य कर आबकारी विभाग करसोग (Himachal Pradesh State Tax Excise Department Karsog) की ओर से अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में टीम ने छतरी के राणाबाग में एक ढाबे में दबिश देकर 25 बोतल अवैध शराब और 6 बीयर की बोतलें बरामद करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल विभाग की टीम जांच में जुटी है.

Illegal liquor in karsog
करसोग में अवैध शराब बरमाद.

करसोग: हिमाचल में विभिन्न जिलों में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस (Illegal liquor smuggling in Himachal) लगातार मुहिम चला रहा है. जिला मंडी के तहत सब तहसील छतरी के राणाबाग में एक ढाबे में अवैध शराब पकड़ी गई है. जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश राज्य कर आबकारी विभाग करसोग (Himachal Pradesh State Tax Excise Department Karsog) के सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी नूतन ठाकुर व उनके सहयोगी कुंदी राम ने ढाबे पर दबिश दी.

इस दौरान ढाबे में तलाशी करने पर देसी शराब की 25 बोतलों सहित बीयर की 6 बोतलें बरामद की गई. राज्य कर आबकारी विभाग ने शक के आधार पर कार्रवाई की और अवैध शराब पकड़ने में सफलता हाथ लगी. ऐसे में अवैध शराब रखने व बेचने के जुर्म में ढाबा मालिक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 39 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. बता दें कि करसोग सहित साथ लगते क्षेत्रों में सड़क के साथ खोले गए कई ढाबों में अवैध शराब का धंधा (Illegal liquor in karsog) चल रहा है.

राज्य कर आबकारी विभाग सहित पुलिस की छापेमारी में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. जिन पर अब कानूनी कार्रवाई चल रही है. सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी करसोग नूतन ठाकुर ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि चिकन कॉर्नर व ढाबों आदि में अगर अवैध शराब पकड़ी जाती है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Illegal Liquor Recovered in Sirmaur: संगड़ाह पुलिस ने गाड़ी से बरामद की हरियाणा की शराब, मामला दर्ज

करसोग: हिमाचल में विभिन्न जिलों में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस (Illegal liquor smuggling in Himachal) लगातार मुहिम चला रहा है. जिला मंडी के तहत सब तहसील छतरी के राणाबाग में एक ढाबे में अवैध शराब पकड़ी गई है. जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश राज्य कर आबकारी विभाग करसोग (Himachal Pradesh State Tax Excise Department Karsog) के सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी नूतन ठाकुर व उनके सहयोगी कुंदी राम ने ढाबे पर दबिश दी.

इस दौरान ढाबे में तलाशी करने पर देसी शराब की 25 बोतलों सहित बीयर की 6 बोतलें बरामद की गई. राज्य कर आबकारी विभाग ने शक के आधार पर कार्रवाई की और अवैध शराब पकड़ने में सफलता हाथ लगी. ऐसे में अवैध शराब रखने व बेचने के जुर्म में ढाबा मालिक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 39 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. बता दें कि करसोग सहित साथ लगते क्षेत्रों में सड़क के साथ खोले गए कई ढाबों में अवैध शराब का धंधा (Illegal liquor in karsog) चल रहा है.

राज्य कर आबकारी विभाग सहित पुलिस की छापेमारी में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. जिन पर अब कानूनी कार्रवाई चल रही है. सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी करसोग नूतन ठाकुर ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि चिकन कॉर्नर व ढाबों आदि में अगर अवैध शराब पकड़ी जाती है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Illegal Liquor Recovered in Sirmaur: संगड़ाह पुलिस ने गाड़ी से बरामद की हरियाणा की शराब, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.