मंडी: एक तरफ कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आने से संगठन की मजबूती जग जाहिर हो रही है वहीं, अब कांग्रेस के कार्यक्रमों से भी लोग दूरी बनाने लगे हैं. मंडी जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के दौरान लोग वहां से खिसकते (Nav Sankalp Chintan Shivir in Bhadyal) नजर आए. यह सारा वाकया बल्ह विधानसभा क्षेत्र के भडयाल में कांग्रेस के एक दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में देखने को मिला. इस शिविर में कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रंगीला राम, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोहनलाल ठाकुर भी मौजूद रहे.
कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में हुआ यूं की कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक के सभी अध्यक्षों की रिपोर्ट मांगी. एक-एक करके जैसे ही ब्लॉक के अध्यक्ष अपनी रिपोर्ट कार्यक्रम में रखने लगे तो वहां पर मौजूद जनता ने खिसकना (Nav Sankalp Chintan Shivir in Bhadyal) शुरू कर दिया. देखते ही देखते कार्यक्रम में पंडाल आधा हो गया और कुछ ही लोग वहां पर मौजूद रह गए. कुछ लोग कार्यक्रम में शारीरिक रूप से बैठे जरूर थे, लेकिन वे गप्पे मारते रहे. वहीं, कुछ की वक्ताओं का भाषण को सुनने के दौरान कुर्सी पर ही आंख लग गई. जब मुख्य वक्ताओं की बोलने की बारी आई तो आधी कुर्सियां खाली हो चुकी थी. खाली कुर्सियां को देखकर मंच संचालन को यह कहना पड़ा कि जो लोग बाहर इधर-उधर घूम रहे हैं, वह अंदर बैठ जाएं.
बता दें कि सूबे में इस वर्ष चुनाव होने (Himachal assembly elections) वाले हैं और ऐसे में सभी पार्टियों ने कदमताल शुरू कर दी है. पिछले दिनों द्रंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक कार्यक्रम के दौरान कुर्सियां खाली रह गईं थी. यहां स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर सीएम जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा पाए थे. वहीं, अब कांग्रेस के कार्यक्रम से लोगों का यूं छोड़कर चले जाना कांग्रेस पार्टी के लिए किसी चिंता से कम नहीं है. या यूं कहा जाए कि मंडी जिले में कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प चिंतन सम्मेलन पार्टी के लिए ही 'चिंता' बन बैठा, यह कहना भी गलत नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: सीएम साहब जिस भाषा में करेंगे बात उसी भाषा में देंगे जवाब: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री