ETV Bharat / city

200 मीटर तक स्कूटी को घसीटता ले गया जीप चालक, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - DSP Sundernagar Dinesh Kumar

हिमाचल में रोजाना विभिन्न क्षेत्रों से सड़क दुर्घटनाओं (road accidents) की खबरें आ रहीं हैं. वहीं, ताजा मामला मंडी जिले (Mandi District) से सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार जीप अपने साथ स्कूटी को घसीटते हुए ले गई और एक कार को भी टक्कर मार दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है.

Mandi road accident
road accident in himachal
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 2:35 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही (negligence of drivers) के कारण सड़क हादसे (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में बीती देर रात करीब 9 बजे मंडी जिले के सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर नरेश चौक के समीप एक तेज रफ्तार जीप पहले स्कूटी को 200 मीटर तक घसीटती हुई ले गयी और वहां मौजूद कार को भी टक्कर मार दी. अफरातफरी के माहौल में स्थानीय लोगों द्वारा जीप चालक को दबोच लिया गया जिसके बाद लोगों ने चालक की जमकर धुनाई भी कर डाली.

वहीं, मामले की सूचना बीएसएल पुलिस थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जीप चालक द्वारा गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद वहां से भागने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ ही दूरी पर लोगों द्वारा उसे दबोच लिया गया.

वीडियो.

मामले की जानकारी देते हुए स्कूटी मालिक पंकज सैनी ने बताया कि घर के बाहर स्कूटी को खड़ा किया था. उसी दौरान तेज रफ्तार जीप चालक आया और स्कूटी को घसीटता हुआ लगभग 200 मीटर दूर तक ले गया. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी जिसके बाद टीम मौके पर गई. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला के संजौली में एक मकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा अग्निशमन विभाग

मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही (negligence of drivers) के कारण सड़क हादसे (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में बीती देर रात करीब 9 बजे मंडी जिले के सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर नरेश चौक के समीप एक तेज रफ्तार जीप पहले स्कूटी को 200 मीटर तक घसीटती हुई ले गयी और वहां मौजूद कार को भी टक्कर मार दी. अफरातफरी के माहौल में स्थानीय लोगों द्वारा जीप चालक को दबोच लिया गया जिसके बाद लोगों ने चालक की जमकर धुनाई भी कर डाली.

वहीं, मामले की सूचना बीएसएल पुलिस थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जीप चालक द्वारा गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद वहां से भागने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ ही दूरी पर लोगों द्वारा उसे दबोच लिया गया.

वीडियो.

मामले की जानकारी देते हुए स्कूटी मालिक पंकज सैनी ने बताया कि घर के बाहर स्कूटी को खड़ा किया था. उसी दौरान तेज रफ्तार जीप चालक आया और स्कूटी को घसीटता हुआ लगभग 200 मीटर दूर तक ले गया. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar Dinesh Kumar) ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी जिसके बाद टीम मौके पर गई. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: शिमला के संजौली में एक मकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा अग्निशमन विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.