मंडी: पटड़ीघाट के धनेड़ गांव की गीता शर्मा ने मिस भारत ऑफ हिमाचल का खिताब जीतकर जिला का नाम रोशन किया है. गीता ने यह खिताब दिल्ली में आयोजित ब्यूटी पेजेंट मिस भारत 2019 प्रतियोगिता में जीता है.
यह प्रतियोगिता 6 जुलाई से 12 जुलाई तक करवाई गई. इसमें विभिन्न राज्यों से 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता को 3 राउंड में बांटा गया था. इस प्रतियोगिता का थीम इंडिया एमिटी एंड फ्री तिब्बती थी.
गीता शर्मा ने गवर्नमेंट पॉलीटेक्निकल कॉलेज हमीरपुर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की है. गीता के पिता पूर्णचंद्र निजी क्षेत्र में जॉब करते हैं और माता खिमी देवी गृहणी हैं. गीता का एक भाई और दो बड़ी बहनें है. गीता की दसवीं और बाहरवीं की पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनेड़ से हुई है. गीता ने कहा कि वह एक सफल मॉडल बनकर बॉलीबुड में काम करना चाहती हैं. गीता ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तदारों को दिया है.