सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि लगातार हो रही इन धोखाधड़ियों के कारण प्रदेश पुलिस भी सकते में आ गई है. ताजा मामले में मंडी जिले के कंडयाह क्षेत्र के एक युवक को गूगल-पे अकाउंट बनाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा है.
मामले में अब पीड़ित के बैंक खाते में मात्र 3 रुपये ही शेष बचे हैं. कारपेंटर का कार्य करने वाला पीड़ित व्यक्ति धोखाधड़ी के बाद सदमे में आ गया है. वहीं, मामले को लेकर पीड़ित द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत दे दी है जिस पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित रवि कुमार का कहना है कि पिछले कुछ माह पहले कनैड़ क्षेत्र में एक मोबाइल विक्रेता से गूगल-पे अकाउंट बनाने के लिए कहा और उसने उस से सभी कागजात ले लिए और जब उसने कुछ माह बाद अपना बैंक अकाउंट देखा तो उसमें से लाखों रुपये गायब थे. अब मात्र अकाउंट में 3 रुपये शेष बचे है.
व्यक्ति को शक हुआ कि मोबाइल विक्रेता ने गूगल-पे पर अकाउंट बनाने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की है. जिसकी उसने पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत दर्ज करवा दी है. वहीं, पीड़ित रवि कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए और उसके पैसे वापस दिलाए जाएं.
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है मामले में जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर: साइबर अपराध सेल- 191, 0177-2621714
ये भी पढ़ें- स्विगी और जोमैटो जीएसटी तो वसूलेगी मगर आपकी जेब पर नहीं बढ़ेगा बोझ