ETV Bharat / city

मंडी में 15 साल की युवती समेत 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, कुल 176 केस - coronavirus positive in mandi

मंडी में रविवार को 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा अब 176 पहुंच गया है. वहीं, 127 मामले जिला में एक्टिव चल रहे हैं. जिला में 46 लोगों ने कोरोना महामारी को मात भी दी है.

mandi coronavirus update
mandi coronavirus update
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:42 PM IST

मंडीः जिला मंडी में रविवार को 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें 1 व्यक्ति, 2 युवक और एक 15 साल की युवती शामिल है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 31 जुलाई को 392 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए. इनमें से 35 सैंपल की रिपोर्ट रविवार के दिन दोपहर बाद निकाली गई है.

जोनल अस्पताल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दोपहर बाद 4 लोगों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में 27 वर्षीय एक सैनिक मंडी जिला के साथ लगते गांव पहलेहरा का रहने वाला है, जिसे निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, एक 15 वर्षीय एक युवती कोरोना संक्रमित निकली है.

मंडी जिला के जंजैहली के जरोल में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं. इनमें एक 28 वर्षीय युवक और दूसरा 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए गए चारों लोग पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के प्राथमिक संपर्क ही हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों को जल्द ही कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि जिला में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा अब 176 पहुंच गया है.

वहीं, 127 मामले जिला में एक्टिव चल रहे हैं. जिला में 46 लोगों ने कोरोना महामारी को मात भी दी है. वहीं, इस बीमारी से जिला में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 343 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ये भी पढ़ें- स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने कोरोना वॉरियर्स को भेजी राखियां

ये भी पढ़ें- हांगरङ्ग घाटी के शलखर में लगे मोबाइल टावर, हजारों लोगों को मिलेगी मोबाइल नेटवर्क सुविधा

मंडीः जिला मंडी में रविवार को 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें 1 व्यक्ति, 2 युवक और एक 15 साल की युवती शामिल है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 31 जुलाई को 392 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए. इनमें से 35 सैंपल की रिपोर्ट रविवार के दिन दोपहर बाद निकाली गई है.

जोनल अस्पताल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को दोपहर बाद 4 लोगों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में 27 वर्षीय एक सैनिक मंडी जिला के साथ लगते गांव पहलेहरा का रहने वाला है, जिसे निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, एक 15 वर्षीय एक युवती कोरोना संक्रमित निकली है.

मंडी जिला के जंजैहली के जरोल में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं. इनमें एक 28 वर्षीय युवक और दूसरा 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए गए चारों लोग पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के प्राथमिक संपर्क ही हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों को जल्द ही कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि जिला में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा अब 176 पहुंच गया है.

वहीं, 127 मामले जिला में एक्टिव चल रहे हैं. जिला में 46 लोगों ने कोरोना महामारी को मात भी दी है. वहीं, इस बीमारी से जिला में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 343 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ये भी पढ़ें- स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने कोरोना वॉरियर्स को भेजी राखियां

ये भी पढ़ें- हांगरङ्ग घाटी के शलखर में लगे मोबाइल टावर, हजारों लोगों को मिलेगी मोबाइल नेटवर्क सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.