मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के त्रिवेणी संगम रिवालसर में रविवार को 'जनमंच' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में हुए जनमंच की अध्यक्षता वन मंत्री राकेश पठानिया ने की.
बता दें कि कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव को लेकर सरकार की ओर से जनमंच कार्यक्रम को विराम लगा दिया गया था. वहीं, लगभग 11 माह के अंतराल के बाद आज 22वां जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंडी जिला के रिवालसर में आयोजित जनमंच में लोअर रिवालसर, सरधवार, दरवयाश, दूसरा खाबू, रियूर, समलौण, सिध्याणी, सरकीधार, कोठीगैहरी, धानू और नगर पंचायत रिवालसर के लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनका समाधान करने के प्रयास किया गया.
लोगों की समस्याओं को जल्द सुलझाने के निर्देश
जनमंच स्थल पर स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए भी स्टॉल लगाए गए. इस अवसर पर जनमंच में संबंधित पंचायतों और नगर पंचायत के लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया. अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर मंत्री के सामने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. इस पर वन मंत्री राकेश पठानिया के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए.
अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा
जनमंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के लिए कोरोना टैस्ट करवाने की व्यवस्था भी की जा रही. इसके अलावा हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया गया. जनमंच में अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मौजूद रही.
मौके पर इन कार्ड को बनाने की सुविधा
इस दौरान आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे. साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए गए.
इस अवसर पर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर,एसपी शालिनी अग्निहोत्री सहित पूरा सरकारी अमला मौजूद रहा.
ये भी पढ़ेंः सोलन में 'एक बूटा बेटी के नाम' से जनमंच की शुरुआत, मंत्री सुरेश भारद्वाज सुन रहे जन समस्याएं