ETV Bharat / city

सराज के नाचल गांव में आग का तांडव, 2 गौशालाएं राख - saraj news

सराज हल्के की ग्राम पंचायत सोमगाड़ के नाचन गांव में सोमवार देर रात 12 बजे के आसपास आग की एक घटना में 100 साल पुराने 2 दोघरों (मवेशीगृह/घास भंडार) राख हो गए है.

Fire in Somgad on Monday
सोमगाड़ में सोमवार को लगी आग
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:20 AM IST

मंडीः जिला सराज हल्के की ग्राम पंचायत सोमगाड़ के नाचन गांव में सोमवार देर रात 12 बजे के आसपास आग की एक घटना में 100 साल पुराने 2 दोघरे (मवेशीगृह/घास भंडार) राख हो गए हैं.

सोमवार देर रात 12 बजे के आसपास सराज हल्के की ग्राम पंचायत सोमगाड़ के नाचन गांव में आग की घटना से 2 दोघरों के राख होने की सूचना मिली है.तहसीलदार बालीचौकी हीराचन्द नलवा ने बताया कि आग की इस घटना में राजस्व विभाग के पटवारी ने 10 लाख के नुकसान का आकलन किया है.

स्थानीय निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि उन्होंने देर रात जब आग लगने के दौरान की आवाजें सुनी तो वे घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन तब तक आग ने साथ -साथ लगते दोनों दोघरों को अपनी चपेट में ले लिया था. दोनों दो घरों अढ़ाई मंजिला बने थे और दोनों में प्रचुर मात्रा में देवदार की लकड़ी का प्रयोग किया गया था. आग कैसे लगी यह अभी तक रहस्य बना हुआ है.

ये है प्रभावित:

आग की इस घटना में स्थानीय निवासी ईश्वर दास, मिने राम पुत्र चन्द्र सिंह नूतन प्रकाश, वीरेंद्र सिंह पुत्र लोतम राम, चुनी लाल पुत्र दया राम, भोप सिंह, तिलकराज पुत्र मोती राम व मोहन लाल, नोक सिंह पुत्र डयल,किशन चंद, डोला राम, जय सिंह पुत्र ऐसी राम प्रभावित हुए हैं.

मंडीः जिला सराज हल्के की ग्राम पंचायत सोमगाड़ के नाचन गांव में सोमवार देर रात 12 बजे के आसपास आग की एक घटना में 100 साल पुराने 2 दोघरे (मवेशीगृह/घास भंडार) राख हो गए हैं.

सोमवार देर रात 12 बजे के आसपास सराज हल्के की ग्राम पंचायत सोमगाड़ के नाचन गांव में आग की घटना से 2 दोघरों के राख होने की सूचना मिली है.तहसीलदार बालीचौकी हीराचन्द नलवा ने बताया कि आग की इस घटना में राजस्व विभाग के पटवारी ने 10 लाख के नुकसान का आकलन किया है.

स्थानीय निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि उन्होंने देर रात जब आग लगने के दौरान की आवाजें सुनी तो वे घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन तब तक आग ने साथ -साथ लगते दोनों दोघरों को अपनी चपेट में ले लिया था. दोनों दो घरों अढ़ाई मंजिला बने थे और दोनों में प्रचुर मात्रा में देवदार की लकड़ी का प्रयोग किया गया था. आग कैसे लगी यह अभी तक रहस्य बना हुआ है.

ये है प्रभावित:

आग की इस घटना में स्थानीय निवासी ईश्वर दास, मिने राम पुत्र चन्द्र सिंह नूतन प्रकाश, वीरेंद्र सिंह पुत्र लोतम राम, चुनी लाल पुत्र दया राम, भोप सिंह, तिलकराज पुत्र मोती राम व मोहन लाल, नोक सिंह पुत्र डयल,किशन चंद, डोला राम, जय सिंह पुत्र ऐसी राम प्रभावित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.