मंडी: उपचुनाव को लेकर प्रदेश में तायारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इस बार हर मतदान केंद्र पर डिस्पोजेबल ग्लव्स के साथ मतदान करने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अरिंदम चौधरी ने मतदान केंद्रों पर यह डिस्पोजल ग्लव्स मतदाताओं को निशुल्क मुहैया करवाए जाएंगे. अरिंदम चौधरी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते सभी कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा के साथ भेजा गया है.
वहीं, हालही में कोविड पॉजिटिव आने वालों को सबसे अंत में मतदान करने का मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही हर मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर और मास्क की सुविधा भी मौजूद रहेगी. अरिंदम चौधरी ने बताया कि दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को इस बार घर पर ही मतदान करने का मौका दिया गया है. इसके लिए पूरे संसदीय क्षेत्र में 8969 पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिसमें से अभी तक 8241 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. इस संख्या को 100 प्रतिशत करने की दिशा में प्रशासन के प्रयास लगातार जारी हैं.
अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 1299756 मतदाता हैं. इनमें 638756 महिला मतदाता और 647619 पुरुष मतदाता हैं. सर्विस वोटर की संख्या 13374 हैं. विदेश में रह रहे 2 प्रवासी निर्वाचक हैं. इसके अलावा तीसरे जेंडर के 5 मतदाता हैं. पूरे संसदीय क्षेत्र में 2365 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा जिसके लिए 15 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सभी पोलिंग पार्टियां मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि 28 से 30 अक्तूबर और 2 नवंबर को मतगणना वाले दिन पूरे जिले में शराब के ठेके बंद रहेंगे वहीं 30 अक्टूबर को पेड हॉलिडे की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 13 हजार से अधिक ऊंचाई पर बना चाचा-चाची ढाबा जो बचा चुका है सैकड़ों सैलानियों की जान
अभी तक आचार संहिता के उल्लंघन की 11 शिकायतें व्यक्तिगत तौर पर जबकि 8 शिकायतें सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त हुई हैं, जिनमें से सिर्फ दो शिकायतों पर अभी कार्रवाई जारी है जबकि बाकी सभी का निपटारा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि विधायक जवाहर ठाकुर के खिलाफ जो शिकायत आई थी उसपर फिल्ड से डिटेल मंगवाई गई है, जिसके बाद सारी रिपोर्ट प्रदेश चुनाव आयोग को भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों की मदद के लिए मलाणा गांव पहुंचे ITBP के जवान, कुल्लू प्रशासन ने भी भेजी राहत सामग्री