मंडी: जिला में एक अक्षम युवती के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि मंडी जिला के घरआन इलाके में अक्षम युवती के साथ दुष्कर्म के मामले ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां के साथ घर में अकेली रहती थी और कुछ साल पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई है.
आरोपी ने अकेली लड़की को देख कर उसके साथ दुष्कर्म किया. जानकारी मिलने पर लड़की की मां ने मंगलवार को महिला पुलिस थाना मंडी में गांव के ही मोहन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक मंडी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है.