ETV Bharat / city

धर्मपुर में कर्फ्यू ढील का समय बढ़ा, इन बातों का रखना होगा ख्याल

धर्मपुर एसडीएम ने बताया कि अब कर्फ्यू में ढील के समय को पांच घंटे कर दिया गया है. इस दौरान लोग अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं, लेकिन इस दौरान एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें और मास्क का प्रयोग करें. साथ ही, बाहरी प्रदेशों से आए व्यक्ति होम क्वारंटाइन का पूरा पालन करें और इस करोना महामारी से बचने में अपना सहयोग दें.

curfew relaxation time dharampur
curfew relaxation time dharampur
author img

By

Published : May 5, 2020, 9:40 PM IST

मंडी/धर्मपुरः उपमंडल धर्मपुर में कर्फ्यू के दौरान मिलने वाली ढील के समय को चार घंटे से बढ़ा कर पांच घंटे कर दिया गया है. साथ ही सभी कार्यालय भी खोल दिए गए हैं. जिससे छूट के समय लोग अपने काम के लिए कार्यालय जा सकते हैं. ये जानकारी एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने दी.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि एक घंटे के लिए ढील को और बढ़ा दिया है. अब पांच घंटे तक कर्फ्यू के समय में छूट रहेगी. उन्होंने कहा कि जिला में आने-जाने वालों के लिए अब पास लेने की जरूरत नहीं है, लेकिन प्रदेश से बाहर जाने के लिए ई-कोविड पास के माध्यम से ही अनुमति लेना जरूरी होगा जबकि प्रदेश में आने-जाने के लिए एसडीएम कार्यलय के माध्यम से पास मिलेगा.

सुनील वर्मा ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें अभी भी बाधित रहेंगी. ऐसे में लोग निजी वाहनों के माध्यम से आवाजाही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन ने ढाबों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन वहां लोग बैठ नहीं सकते है, वे पैक करवाकर के खान अपने साथ ले जा सकते हैं.

उसी प्रकार मिठाइयों की दूकानों को भी खोल दिया गया है और उसमें भी यह शर्तें लागू रहेंगी . एसडीएम ने बताया कि अगले आदेश तक अभी स्कूल व कालेज बंद रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें और जब भी घरों से निकलें, मुंह में मास्क लगाकर रखें.

धर्मपुर एसडीएम ने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए और जितना हो सके एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें. साथ ही, बाहरी प्रदेशों से आए व्यक्ति होम क्वारंटाइन का पूरा पालन करें और इस करोना महामारी से बचने में अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र में अभी तक करीब 900 लोग बाहरी प्रदेशों से आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आसमान से देखें छोटी काशी का अद्भुत नजारा

मंडी/धर्मपुरः उपमंडल धर्मपुर में कर्फ्यू के दौरान मिलने वाली ढील के समय को चार घंटे से बढ़ा कर पांच घंटे कर दिया गया है. साथ ही सभी कार्यालय भी खोल दिए गए हैं. जिससे छूट के समय लोग अपने काम के लिए कार्यालय जा सकते हैं. ये जानकारी एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने दी.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि एक घंटे के लिए ढील को और बढ़ा दिया है. अब पांच घंटे तक कर्फ्यू के समय में छूट रहेगी. उन्होंने कहा कि जिला में आने-जाने वालों के लिए अब पास लेने की जरूरत नहीं है, लेकिन प्रदेश से बाहर जाने के लिए ई-कोविड पास के माध्यम से ही अनुमति लेना जरूरी होगा जबकि प्रदेश में आने-जाने के लिए एसडीएम कार्यलय के माध्यम से पास मिलेगा.

सुनील वर्मा ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें अभी भी बाधित रहेंगी. ऐसे में लोग निजी वाहनों के माध्यम से आवाजाही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन ने ढाबों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन वहां लोग बैठ नहीं सकते है, वे पैक करवाकर के खान अपने साथ ले जा सकते हैं.

उसी प्रकार मिठाइयों की दूकानों को भी खोल दिया गया है और उसमें भी यह शर्तें लागू रहेंगी . एसडीएम ने बताया कि अगले आदेश तक अभी स्कूल व कालेज बंद रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें और जब भी घरों से निकलें, मुंह में मास्क लगाकर रखें.

धर्मपुर एसडीएम ने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए और जितना हो सके एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें. साथ ही, बाहरी प्रदेशों से आए व्यक्ति होम क्वारंटाइन का पूरा पालन करें और इस करोना महामारी से बचने में अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र में अभी तक करीब 900 लोग बाहरी प्रदेशों से आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आसमान से देखें छोटी काशी का अद्भुत नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.