ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज नेरचौक का कोविड लैब कर्मी निकला पॉजिटिव, अटके 500 सैंपल - Medical College Nerchauk

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में लैब अटेंडेंट के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसे लेकर लैब को अगले दो दिनों के लिए बंद किया गया है. बता दें कि यह मंडी जिला की इकलौती आरटी-पीसीआर लैब है.

Covid19 lab attendant tested positive
Covid19 lab attendant tested positive
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:13 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी के नेरचौक में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में स्थित कोरोना जांच की इकलौती लैब को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. लैब अटेंडेंट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लैब को नियमों के तहत अगले दो दिनों के लिए बंद किया गया है. बता दें कि यह मंडी जिला की इकलौती आरटी-पीसीआर लैब है.

यहां पर मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पिति जिलों के सैंपल जांच के लिए आते हैं. यहां जांच के लिए आए 500 सैंपल अब अटक गए हैं. वहीं, लैब में आने वाले सैंपल अब जांच के लिए हमीरपुर या फिर शिमला भेजने का फैसला लिया गया है ताकि कोरोना संभावितों के सैंपल की सही ढंग से समय रहते जांच की जा सके.

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लैब अटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद लैब को एहतिआतन दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अब मंडी जिला के सैंपल जांच के लिए हमीरपुर या शिमला भेजे जाएंगे.

वहीं, जिला मंडी में कोरोना वायरस के अब तक 220 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 157 एक्टिव केस हैं और 60 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि तीन लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.

दूसरी ओर, अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 2831 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1126 एक्टिव केस हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1665 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 26 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने डेढ़ साल की बेटी को मां से किया दूर, कोविड वार्ड में ड्यूटी दे रही हैं मीना

ये भी पढ़ें- नाहन में बीजेपी ने मनाई डॉ. YS परमार जयंती, इन नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी के नेरचौक में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में स्थित कोरोना जांच की इकलौती लैब को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. लैब अटेंडेंट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लैब को नियमों के तहत अगले दो दिनों के लिए बंद किया गया है. बता दें कि यह मंडी जिला की इकलौती आरटी-पीसीआर लैब है.

यहां पर मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पिति जिलों के सैंपल जांच के लिए आते हैं. यहां जांच के लिए आए 500 सैंपल अब अटक गए हैं. वहीं, लैब में आने वाले सैंपल अब जांच के लिए हमीरपुर या फिर शिमला भेजने का फैसला लिया गया है ताकि कोरोना संभावितों के सैंपल की सही ढंग से समय रहते जांच की जा सके.

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लैब अटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद लैब को एहतिआतन दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अब मंडी जिला के सैंपल जांच के लिए हमीरपुर या शिमला भेजे जाएंगे.

वहीं, जिला मंडी में कोरोना वायरस के अब तक 220 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 157 एक्टिव केस हैं और 60 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि तीन लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.

दूसरी ओर, अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 2831 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1126 एक्टिव केस हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1665 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 26 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने डेढ़ साल की बेटी को मां से किया दूर, कोविड वार्ड में ड्यूटी दे रही हैं मीना

ये भी पढ़ें- नाहन में बीजेपी ने मनाई डॉ. YS परमार जयंती, इन नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.