करसोग: उपमंडल करसोग में अब घर-घर में योग को पहुंचाया जाएगा, ताकि ग्रामीण निरोग रह कर स्वस्थ समाज का निर्माण कर सके. इसके लिए भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत व महिला पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी पंचायत स्तर पर लोगों को योग के प्रति प्रेरित करेंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए करसोग में योग को बढ़ावा देने वाले पांच संगठनों की एक अहम बैठक हुई.
उपमंडल में अब घर-घर में लोगों को योग करवाया जाएगा. इसके लिए भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत व महिला पतंजलि योग समिति पंचायत स्तर पर लोगों को योग के प्रति प्रेरित कर रहे हैं, ताकि ग्रामीण योग को अपना कर निरोग रह सकें. इसी कड़ी में करसोग में पांच संगठनों की समन्वय बैठक आयोजित हुई. जिसमें दैनिक जीवन में योग के महत्व पर चर्चा की गई.
इस बैठक में विशेष तौर पर वरिष्ठ राज्य प्रभारी लक्ष्मी दत्त शर्मा उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि करसोग में भारत स्वाभिमान के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को घर घर में लोगों को योग के प्रति जागरूक करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और खानपान की बदलती आदतों से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में लोगों के सामने निरोग रहने के लिए योग एक बेहतरीन विकल्प हैं. इसके लिए हर व्यक्ति को सुबह जल्दी उठकर घर से बाहर निकल कर योग को सीखना होगा. यही नहीं अन्य लोगों को योग सिखाना होगा.
इस अवसर पर युवा भारत राज्य प्रभारी राजेश शर्मा, महिला राज्य प्रभारी देवकी शर्मा, मंडल प्रभारी लीलाधर, महिला राज्य कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी, युवा भारत जिला प्रभारी सुरेश, तेजेंद्र, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी भीम सिंह, सह प्रभारी वेद प्रकाश, कोषाध्यक्ष लोमेश राज, किसान पंचायत जिला प्रभारी लाल सिंह, पतंजलि योग समिति से खूबचंद, प्यारेलाल, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी मधु बाला, सरोज लता, सीमा गुप्ता, युवती प्रभारी वंदना उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: ग्रेनेड हमले में एक की मौत, पुलिस के जवान समेत कई घायल