मंडी: पंडित सुखराम के गढ़ सदर विस क्षेत्र में मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सदर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत तल्याहड़ के प्रधान अमित गुलेरिया ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने अमित गुलेरिया और उनके समर्थकों को माला पहनाकर स्वागत किया.
भाजपा में शामिल होने के बाद अमित गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ ठीक नहीं रह गया है. वह कट्टर कांग्रेसी थी और लंबे अरसे तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया. मगर पिछले दो-तीन वर्षों से कांग्रेस पार्टी में जो कुछ चल रहा है, वह ठीक नहीं है. मंडी संसदीय क्षेत्र से 'आया राम गया राम' को लोकसभा का टिकट देना कांग्रेस पार्टी की नीति को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि मंडी को मुख्यमंत्री का पद लंबे अरसे के बाद नसीब हुआ है तथा मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत करना और क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए वह भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा को सदर क्षेत्र से भारी बढ़त मिलेगी और कांग्रेस प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.