मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस वालों ने ऐसे देशद्रोहियों को पार्टी में शामिल किया है जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं. उन्होंने पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष और हिमाचल में कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा.
सीएम जयराम ने कहा कि जिसने राहुल गांधी को दुनिया भर में पप्पू के नाम से फेमस कर दिया, आज उसे ही पार्टी ने स्टार प्रचारक बना दिया है. सीएम जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी का नाम पप्पू क्या रखा, लोग अब अपने बच्चों का नाम पप्पू रखने से भी डरने लगे हैं. पहले लोग बच्चों का नाम बड़े प्यार से पप्पू रखते थे.
उपचुनाव में रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के प्रचार-प्रसार में जुटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह से बतौर सांसद रहते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र में किए विकास कार्यों का ब्योरा मांगा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बेरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा सिंह बताएं कि बतौर सांसद उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब स्व. वीरभद्र सिंह बतौर मुख्यमंत्री क्षेत्र के दौरे पर आते थे तो उस वक्त प्रतिभा सिंह भी नजर आती थीं, जबकि बतौर सांसद उन्होंने कभी क्षेत्र के लोगों का दुख दर्द नहीं जाना. जयराम ठाकुर ने कहा कि नामांकन भरने के बाद कांग्रेसी नेता सेरी मंच पर इकट्ठे होकर पानी पी-पीकर उन्हें गालियां देते रहे, लेकिन मंडी के लोगों ने इस बात को पूरी तरह से समझ लिया है. मंडी के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देंगे और गालियों का जवाब वोट के माध्यम से दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने रामपुर में जनसभा को किया संबोधित, बीजेपी पर जमकर बोला हमला