सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट क्षेत्र में चंद्रमोहन शर्मा को एक बार फिर से वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन का उपाध्यक्ष चुना गया है. चंद्रमोहन शर्मा 2021 से 2025 तक इस पद पर कार्य करेंगे. इसके लिए क्षेत्र और प्रदेश के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
नई कार्यकारिणी का गठन
चंद्रमोहन शर्मा इससे पहले भी बाको इंडिया उपाध्यक्ष रह चुके हैं. खेलों के विकास को लेकर वह कार्यरत रहते हैं और वह खेल और खिलाड़ियों को आगे ले जाने में मदद करते हैं. वाको इंडिया की ओर से 9 जनवरी को एक वर्चुअल बैठक की गई थी, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था और इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था. इसमें चंद्रमोहन शर्मा को एक बार फिर किक बॉक्सिंग का उपाध्यक्ष चुना गया है.
बता दें कि चंद्रमोहन शर्मा हिमाचल कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं और अब तक यह कई बड़े कुश्ती आयोजन करवा चुके हैं. इसके साथ ही यह हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स काउंसिल के भी सदस्य हैं.
इस बार लड़ रहे जिला परिषद सदस्य का चुनाव
गौरतलब है कि चंद्रमोहन शर्मा इन दिनों जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं और अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, इसी दौरान चंद्रमोहन शर्मा को दोबारा से इतना बड़ा पद मिला है.
ये भी पढ़ें- क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में खुला निरोग केंद्र, ADC मंडी ने किया शुभारंभ
ये भी पढ़ें- सीएम के विधानसभा क्षेत्र में पानी को तरसे ग्रामीण, 26 वर्षों से चली आ रही समस्या