ETV Bharat / city

खुले में कूड़ा फेंकने वालों की अब खैर नहीं, CCTV में कैद वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई - sundernager news

शहर की खूबसूरती को ग्रहण लगाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. इसको लेकर नगर परिषद सुंदरनगर ने शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है.

CCTV will keep an eye on those who throw waste in Sundernagar
खुले में कूड़ा फेंकने वालों की अब खैर नहीं
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 10:43 PM IST

सुंदरनगरः शहर की खूबसूरती को ग्रहण लगाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. इसको लेकर नगर परिषद सुंदरनगर ने शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है.

प्रथम चरण के अंतर्गत नगर परिषद सुंदरनगर के कुल 26 चिन्हित स्थानों से 12 जगहों पर आरात्रिका एंटरप्राइजेज की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, अभी मात्र 4 ही कैमरे स्थापित होने के बाद इसकी जद में कई लोग खुले में गंदगी फैलाते हुए वीडियों में कैद हो गए हैं.

जानकारी देते हुए नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर शहर में पहले भी नगर परिषद ने खुले में कूड़ा फैंकने को लेकर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन रात के अंधेरे और कई अन्य कारणों से लोग पकड़ में नहीं आते थे.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनका खुले में कूड़ा फैंकने का वीडियो बन रहा है. उन्होंने कहा कि लापरवाही कर खुले में कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

अशोक शर्मा ने कहा कि प्रथम चरण में सीसीटीवी कैमरे ट्रायल बेस पर लगाए जा रहे हैं, जिन्हें सफलता भी प्राप्त हो रही है. बता दें कि सुंदरनगर शहर के अंतर्गत प्रमुख स्थानों पर लोगों ने खुले में कूड़ा फैंकने की लगातार आ रही घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लिया गया है.

इसको लेकर नगर परिषद ने सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने शुरू कर दिए हैं. वहीं, सीसीटीवी कैमरे के अधार पर खुले में कूड़ा फेंकने पर लोगों के चालान कर भारी जुर्माना वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का 'कर्फ्यू': 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सीएम ने सदन में दी जानकारी

सुंदरनगरः शहर की खूबसूरती को ग्रहण लगाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. इसको लेकर नगर परिषद सुंदरनगर ने शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है.

प्रथम चरण के अंतर्गत नगर परिषद सुंदरनगर के कुल 26 चिन्हित स्थानों से 12 जगहों पर आरात्रिका एंटरप्राइजेज की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, अभी मात्र 4 ही कैमरे स्थापित होने के बाद इसकी जद में कई लोग खुले में गंदगी फैलाते हुए वीडियों में कैद हो गए हैं.

जानकारी देते हुए नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर शहर में पहले भी नगर परिषद ने खुले में कूड़ा फैंकने को लेकर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन रात के अंधेरे और कई अन्य कारणों से लोग पकड़ में नहीं आते थे.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनका खुले में कूड़ा फैंकने का वीडियो बन रहा है. उन्होंने कहा कि लापरवाही कर खुले में कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

अशोक शर्मा ने कहा कि प्रथम चरण में सीसीटीवी कैमरे ट्रायल बेस पर लगाए जा रहे हैं, जिन्हें सफलता भी प्राप्त हो रही है. बता दें कि सुंदरनगर शहर के अंतर्गत प्रमुख स्थानों पर लोगों ने खुले में कूड़ा फैंकने की लगातार आ रही घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लिया गया है.

इसको लेकर नगर परिषद ने सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने शुरू कर दिए हैं. वहीं, सीसीटीवी कैमरे के अधार पर खुले में कूड़ा फेंकने पर लोगों के चालान कर भारी जुर्माना वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का 'कर्फ्यू': 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सीएम ने सदन में दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.