मंडी: करसोग में पुराने के बदले नए बर्तनों का लालच ग्रामीणों को महंगा पड़ गया. यहां एक शातिर महिला भोले-भाले ग्रामीणों को नया सामान देने का झांसा देकर लाखों के गहनों पर अपना हाथ साफ कर गई है. अब ठगे जाने के बाद ग्रामीण महिलाएं थाना में शिकायत लेकर पहुंच रही हैं. करसोग थाना में दो दिनों में ही (woman stealing jewelry from villagers in Karsog) इस तरह के ठगी के चार मामले दर्ज हो चुके हैं. इस बारे में पुलिस की टीमें बनाकर विभिन्न इलाकों में भेज कर शातिर महिला की तलाश शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग में साड़ी पहने एक महिला ने ग्रामीण इलाकों में पुराने बर्तनों के बदले में नए बर्तनों का लालच देकर लाखों के गहने उड़ा लिए. इस महिला ने विभिन्न इलाकों में जाकर पहले तो पुराने बर्तन लेकर इसकी जगह वापस नए बर्तन लौटकर लोगों को अपने जाल में फंसाया. इसके बाद शातिर महिला ने पुराने गहनों के बदले में नए डिजाइन के आभूषण देने के लिए ठगी का नया जाल बुना. ऐसे में गांव की कुछ भोली भाली महिलाओं ने लालच में फंसकर जीवन भर की पूंजी लूटा दी.
बताया जा रहा है कि पहले शातिर महिला ने कुछ घरों से पुराने गहने लेकर इसकी जगह नए गहने वापस लौटाकर लोगों का भरोसा जीता, ऐसे में ग्रामीणों ने घर में रखे और गहने भी बदलने को दे दिए. ऐसे में झांसे में फंसता देखकर शातिर महिला बड़ा हाथ साफ करने में कामयाब रही और अब लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गई है.
थाने में शिकायत लेकर पहुंची सकरोल की (woman stealing jewelry from villagers in Karsog) गीता देवी ने बताया कि गांव में पांच छह दिनों से रोजाना एक महिला आ रही थी. जो लोगों को बता रही थी कि पुराने बर्तनों जैसे तांबा, कांसा सहित सोना व चांदी के पुराने गहनों के बदले में नया सामान देगी और साथ ही में पुराने सामान को भी लौटाया जाएगा. वह अपने को किसी कंपनी से जुड़ा हुआ बताती थी. उन्होंने बताया कि ऐसे में एक दिन घर से सोने व चांदी के आभूषण ले गई और उसी दिन वापस आकर गहने लौटा गई. इसके बाद शाम के समय वापस लौटने का भरोसा देकर फिर से गहने लुटकर ले गई. उस महिला ने इनाम देने की भी बात कही थी, जिसके बाद से महिला वापस ही नहीं लौटी है.
वहीं, थाना प्रभारी श्याम लाल शर्मा का कहना है कि (Theft case in Karsog) शिकायत मिली है कि साड़ी पहने एक महिला गांव में आई थी, जो पुराने बर्तनों को बदलकर इसकी जगह पर नए बर्तन लौटाती थी. इस तरह बातों-बातों में झांसा देकर गहने भी ले गई है. इस बारे में लोग शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. अभी तक 4 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में आते ही पुलिस की टीम तैयार कर मंडी और सुंदरनगर की तरफ भेज दी है.
ये भी पढ़ें: पहले चढ़ाए मंदिर में पैसे, फिर उतार लिया माता की मूर्ति से टीका