सुंदरनगर/मंडीः जिला मंडी में बढ़ते नशे को लेकर पुलिस और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. इसको लेकर मंडी जिला प्रशासन द्वारा लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता अभियान में रेड क्रॉस सोसाइटी, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह के साथ अन्य सामाजिक संगठन अहम भूमिका निभा रहे हैं.
शुक्रवार को जिला प्रशासन के आदेश पर रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी के सर्व दिले राम ने उपमंडल सुंदरनगर की अति दुर्गम पंचायत पौडाकोठी के वार्ड सेषधार में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र में भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया. इसके साथ ही लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया.
इस अभियान में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर जानकारी देते हुए सर्व दिले राम ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश पर क्षेत्र में नशे के प्रति जागरूकता रैली के साथ भांग उखाड़ अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को नशे से दूर रखें और लोगो को नशे के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि हमें नशे से नाता तोड़ लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना होगा तभी एक स्वच्छ और नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है.
ये भी पढ़े- जहां पूरा देश जलाता है रावण का पुतला, वहीं, बैजनाथ में नहीं मनाया जाता दशहरा
ये भी पढ़े- कुल्लू दशहरा: इस बार सुरक्षा इंतजामों में 70 फीसदी कटौती, 635 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा