मंडी: बीजेपी द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. शुक्रवार को महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने विधायक जवाहर ठाकुर की इस टिप्पणी को भाजपा नेताओं की संकीर्ण सोच करार देते हुए भाजपा को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है. इसके बाद भाजपा की ओर से प्रदेश सचिव पायल वैद्य जवाहर ठाकुर के बचाव में उतर आईं हैं, लेकिन विधायक के बयान पर ज्यादा सफाई नहीं दे पाई.
मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश सचिव पायल वैद्य ने कहा कि पुराने समय में पहले ऐसी परंपराएं थी, लेकिन आज के दौर में यह बात उचित नहीं है, पायल वैद्य ने विधायक जवाहर ठाकुर का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस अपनी हार को देखकर बौखलाहट में, मुद्दों से हटकर बयानबाजी कर रही है.
ये भी पढ़ें :कांग्रेस में एक ही परिवार के तीन लोग चला रहे पार्टी : CM जयराम