मंडी: मंडी शिवरात्रि मेले (Mandi Shivratri Fair) में पधारने के लिए सोमवार को बड़ा देव कमरुनाग मंडी जनपद में पहुंच गए हैं. बड़ा देव कमरुनाग के स्वागत के लिए जिला प्रशासन और सर्व देवता कमेटी के प्रधान शिव पाल शर्मा और अन्य सैकड़ों लोगों ने उनका पूल घराट में भव्य स्वागत किया. बड़ा देव कमरुनाग के मंडी पहुंचने पर सबसे पहले राज महल माधवराव मंदिर में अपनी हाजिरी भरी और उसके बाद राज परिवार की परंपरा के अनुसार राज महल में राजा आमेश्वर सिंह ने देव कमरुनाग का स्वागत किया.
इसके बाद देव कमरुनाग (Bada Dev Kamrunag reached Mandi) अपने लाव लश्कर के साथ टारना माता मंदिर के लिए रवाना हो गए. देव कमरुनाग 7 दिनों तक टारना माता मंदिर में विराजमान रहेंगे. वहीं, इस दौरान देव कमरुनाग के दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में भी श्रद्धालु की भीड़ बाजार में उमड़ी. सोमवार को बड़ा देव कमरुनाग के पहुंचने से छोटी काशी मंडी देवमई हो गई है. बड़ा देव कमरुनाग के मंडी पहुंचने के बाद शिवरात्रि शुरू हो जाती है.
इस मौके पर सर्व देवता समिति (Mandi Sarva Devata Committee) के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के लिए जनपद के अन्य देवी देवता भी बड़ा देव कमरुनाग के बाद पहुंचना शुरू हो गए हैं. सुखदेव ऋषि थट्टा देव, बुड्ढा बिगंल, देव झाथी वीर, देवी बगलामुखी, देवी बुड्डी भैरवा और देव डगांडू ऋषि मंडी पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि बीते रोज पराशर ऋषि भी मंडी शिवरात्रि में शिरकत करने के लिए जनपद में पहुंच चुके हैं.
बता दें कि बड़ा देव कमरुनाग को बारिश का देवता भी कहा जाता है. शिवरात्रि महोत्सव में जितने भी देवी देवता शिरकत करते हैं, उनमें से बड़ा देव कमरुनाग ही ऐसे देवता हैं, जो टारना माता मंदिर में 7 दिनों तक विराजमान रहते हैं. टारना माता मंदिर में ही बड़ा देव कमरुनाग अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. मंडी जनपद में इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2 से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है. 2 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली जलेब में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे.
ये भी पढ़ें: Effect of the Russia-Ukraine War: रिफाइंड तेल के दामों में 30% तक उछाल, सनफ्लावर ऑयल के दाम बढ़ने से नहीं कोई असर