ETV Bharat / city

खालिस्तान समर्थक को कविता के माध्यम से करारा जवाब, 'पहाड़ों से जो टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा' - हिमाचल प्रदेश के सीएम को धमकी

मंडी जिला के आयुर्वेद डॉक्टर गौरव ठाकुर(ayurveda doctor gaurav thakur) ने कविता के माध्यम से खालिस्तान समर्थक को करारा जवाब दिया है. मूलतः कोटली के रहने वाले डॉक्टर गौरव ठाकुर अपनी कविता के माध्यम से खालिस्तान समर्थक को करारा जवाब देते हुए कहा, 'गीदड़-भभकी वालों तुमको हिमाचल ये बतलाएगा, हर घर में तिरंगा लहराएगा.'

खालिस्तान समर्थक को कविता के माध्यम से करारा जवाब
खालिस्तान समर्थक को कविता के माध्यम से करारा जवाब
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 3:33 PM IST

मंडी: खालिस्तान समर्थक (khalistan supporters) एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन (sikh for justice organization) के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कथित तौर पर धमकी दी है कि हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur) को राज्य में तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा. गुरपतवंत सिंह पन्नू के धमकी के बाद हिमाचल सरकार ने इस बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया है. प्रदेश की सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ाई गई है.

वहीं, मंडी जिला के आयुर्वेद डॉक्टर गौरव ठाकुर(ayurveda doctor gaurav thakur) ने कविता के माध्यम से खालिस्तान समर्थक को करारा जवाब दिया है. मूलतः कोटली के रहने वाले डॉक्टर गौरव ठाकुर ने अपनी कविता के माध्यम से खालिस्तान समर्थक को करारा जवाब देते हुए कहा, 'गीदड़-भभकी वालों तुमको हिमाचल ये बतलाएगा, हर घर में तिरंगा लहराएगा. पहाड़ों से जो टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा.'

वीडियो

गौरव ठाकुर ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि गीदड़ भभकियां देने वालों का हर हिमाचली मुंहतोड़ जवाब देने का सामर्थ्य रखता है. ऐसी धमकियों को किसी को भी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि डॉ. गौरव ठाकुर को गीतकारी का भी शौक है. गौरव ने 2007 में गीत लिखने की शुरूआत की थी. गौरव अभी तक 100 के करीब गाने लिख चुके हैं. जिसमें अधिकतर पहाड़ी, कुछ पंजाबी और हिंदी गाने भी शामिल हैं. गौरव के लिखे गीतों को अभी तक डॉ. कपिल शर्मा, सारेगामा फेम पायल ठाकुर, रचना ठाकुर और टीआर डोगरा जैसे गायक आवाज दे चुके हैं. गौरव ने शिमला के दर्दनाक युग हत्याकांड का वर्णन भी गीत के माध्यम से किया है. उन्होंने इस पर 8 मिनट का गीत लिखा है और इसके लिए सीएम ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया है.

ये भी पढ़ें: सीएम के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को खालिस्तानी ने दी धमकी, पुलिस छानबीन में जुटी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

मंडी: खालिस्तान समर्थक (khalistan supporters) एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन (sikh for justice organization) के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कथित तौर पर धमकी दी है कि हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur) को राज्य में तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा. गुरपतवंत सिंह पन्नू के धमकी के बाद हिमाचल सरकार ने इस बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया है. प्रदेश की सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ाई गई है.

वहीं, मंडी जिला के आयुर्वेद डॉक्टर गौरव ठाकुर(ayurveda doctor gaurav thakur) ने कविता के माध्यम से खालिस्तान समर्थक को करारा जवाब दिया है. मूलतः कोटली के रहने वाले डॉक्टर गौरव ठाकुर ने अपनी कविता के माध्यम से खालिस्तान समर्थक को करारा जवाब देते हुए कहा, 'गीदड़-भभकी वालों तुमको हिमाचल ये बतलाएगा, हर घर में तिरंगा लहराएगा. पहाड़ों से जो टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा.'

वीडियो

गौरव ठाकुर ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि गीदड़ भभकियां देने वालों का हर हिमाचली मुंहतोड़ जवाब देने का सामर्थ्य रखता है. ऐसी धमकियों को किसी को भी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि डॉ. गौरव ठाकुर को गीतकारी का भी शौक है. गौरव ने 2007 में गीत लिखने की शुरूआत की थी. गौरव अभी तक 100 के करीब गाने लिख चुके हैं. जिसमें अधिकतर पहाड़ी, कुछ पंजाबी और हिंदी गाने भी शामिल हैं. गौरव के लिखे गीतों को अभी तक डॉ. कपिल शर्मा, सारेगामा फेम पायल ठाकुर, रचना ठाकुर और टीआर डोगरा जैसे गायक आवाज दे चुके हैं. गौरव ने शिमला के दर्दनाक युग हत्याकांड का वर्णन भी गीत के माध्यम से किया है. उन्होंने इस पर 8 मिनट का गीत लिखा है और इसके लिए सीएम ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया है.

ये भी पढ़ें: सीएम के बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को खालिस्तानी ने दी धमकी, पुलिस छानबीन में जुटी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.