ETV Bharat / city

ETV भारत इंपैक्ट: पीडब्ल्यूडी ने की एंबुलेंस मार्ग की मरम्मत, लोगों ने जताया आभार - पीडब्ल्यूडी ने की एंबुलेंस मार्ग की मरम्मत

शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर से कटने वाले अलसिंडी-बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क पर गड्ढों में मिट्टी भरने के लिए पीडब्ल्यूडी ने क्वाल से मझाडु एंबुलेंस मार्ग को ही काट दिया था. लेकिन ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को जेसीबी भेजकर एंबुलेंस मार्ग को ठीक (Ambulance road repair in karsog) कर दिया.

Ambulance road repair in karsog
पीडब्ल्यूडी ने एंबुलेंस मार्ग की जेसीबी भेजकर की मरम्मत
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 10:31 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क पर गड्ढों में मिट्टी भरने के लिए काटे गए एंबुलेंस मार्ग की पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत (Ambulance road repair in karsog) कर दी है. ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को जेसीबी भेजकर एंबुलेंस मार्ग को ठीक कर दिया. अब इस मार्ग में छोटे वाहन आराम से आ और जा सकेंगे.

बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क पर पानी के तेज बहाव से पड़े गढ्ढों में मिट्टी भरने के लिए पांच दिन पहले क्वाल से मझाडु एंबुलेंस मार्ग को ही काट (PWD damaged ambulance road in Karsog) दिया था. जिसके बाद एंबुलेंस मार्ग की आरंभ में चौड़ाई 2 से 3 फीट रह गई थी. ऐसे में चालक यहां से छोटे वाहनों को नहीं निकाल पा रहे थे. इस मामले को स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत के ध्यान में लाया और जनता की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Karsog) ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस मार्ग की मरम्मत कर दी है.

इसके साथ लोगों ने अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क की जल्द से जल्द टारिंग और नालियां बनाए जाने की भी मांग की है. ताकि बारिश के मौसम में आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े. ग्राम सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने एंबुलेंस मार्ग की मरम्मत कर दी है. उन्होंने कहा कि विभाग से मांग की गई है कि अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क की जल्द से जल्द टारिंग की जाए. ताकि कच्ची सड़क में वाहनों को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: पीडब्ल्यूडी ने करसोग में एंबुलेंस रोड को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में भारी रोष

करसोग: उपमंडल करसोग में अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क पर गड्ढों में मिट्टी भरने के लिए काटे गए एंबुलेंस मार्ग की पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत (Ambulance road repair in karsog) कर दी है. ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को जेसीबी भेजकर एंबुलेंस मार्ग को ठीक कर दिया. अब इस मार्ग में छोटे वाहन आराम से आ और जा सकेंगे.

बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क पर पानी के तेज बहाव से पड़े गढ्ढों में मिट्टी भरने के लिए पांच दिन पहले क्वाल से मझाडु एंबुलेंस मार्ग को ही काट (PWD damaged ambulance road in Karsog) दिया था. जिसके बाद एंबुलेंस मार्ग की आरंभ में चौड़ाई 2 से 3 फीट रह गई थी. ऐसे में चालक यहां से छोटे वाहनों को नहीं निकाल पा रहे थे. इस मामले को स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत के ध्यान में लाया और जनता की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग (Public Works Department Karsog) ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस मार्ग की मरम्मत कर दी है.

इसके साथ लोगों ने अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क की जल्द से जल्द टारिंग और नालियां बनाए जाने की भी मांग की है. ताकि बारिश के मौसम में आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े. ग्राम सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने एंबुलेंस मार्ग की मरम्मत कर दी है. उन्होंने कहा कि विभाग से मांग की गई है कि अलसिंडी बड़ेयोग वाया धुन्धन सड़क की जल्द से जल्द टारिंग की जाए. ताकि कच्ची सड़क में वाहनों को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: पीडब्ल्यूडी ने करसोग में एंबुलेंस रोड को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में भारी रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.