ETV Bharat / city

406 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस

जिला में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहें हैं,हालहि में एक नया मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस थाना की टीम ने रविवार को कार्रवाई अमल में लाते हुए जिला कुल्लू निवासी एक 28 वर्षीय युवक से 406 ग्राम चरस बरामद की हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

A youth arrested with 406 grams of hashish
406 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 9:09 PM IST

सुंदरनगरः जिला में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने रविवार को जिला कुल्लू निवासी एक 28 वर्षीय युवक से 406 ग्राम चरस बरामद की है. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर टीम हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बैरियर पर मौजूद थी. इसी दौरान सुंदरनगर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस को चेकिंग के लिए रोका गया. इसी दौरान जांच अधिकारी ने टीम सहित बस की अंतिम सीट पर बैठे एक युवक के बैग की तलाशी ली, जिसमें से 406 ग्राम चरस बरामद की गई.

आरोपी युवक की पहचान नजीर सेन (28) राहतर डाकघर सचानी तहसील भूंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने 406 ग्राम चरस सहित एक युवक को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा में धारा 144 लागू

सुंदरनगरः जिला में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने रविवार को जिला कुल्लू निवासी एक 28 वर्षीय युवक से 406 ग्राम चरस बरामद की है. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर टीम हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बैरियर पर मौजूद थी. इसी दौरान सुंदरनगर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस को चेकिंग के लिए रोका गया. इसी दौरान जांच अधिकारी ने टीम सहित बस की अंतिम सीट पर बैठे एक युवक के बैग की तलाशी ली, जिसमें से 406 ग्राम चरस बरामद की गई.

आरोपी युवक की पहचान नजीर सेन (28) राहतर डाकघर सचानी तहसील भूंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने 406 ग्राम चरस सहित एक युवक को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा में धारा 144 लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.